देश – Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश #INA

Maha Kumbh 2025 Preparation: प्रयागराज में अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच शनिवार को लखनऊ में सीएम योगी के आवास पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक उच्चस्तरीय बैठक की. जिसमें प्रयागराज महाकुंभ 2025 से जुड़ी राष्ट्रीय राजमार्गं के निर्माण कार्य और सड़क परियोजनाओं की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की.

निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को महाकुंभ से संबंधित राष्ट्रीय राजमार्कों. बाईपास, इनर रिंग रोड और पुल निर्माण के शेष काम हर हाल में 25 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही इन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को भी सुनिश्चित करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price Hike: महीने के पहले ही दिन लगा महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम, ये हैं नई कीमतें

जानें कहां-कहां बनाई जा रही सड़कें

बता दें कि महाकुंभ के चलते योगी सरकार राज्य की सड़कों को ठीक कराने में लगी हुई है. जिससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई परेशानी न हो. इसके लिए रायबरेली से प्रयागराज तक 61.17 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है. इसके साथ ही चार स्थानों पर 04 लेन बाईपास के निर्माण, 7.6 किमी प्रयागराज इनर रिंग रोड, 10.98 किमी 02-लेन प्रतापगढ़ बाईपास, 5.10 किमी 04-लेन जसरा बाईपास और 24.2 किमी प्रयागराज के साथ-साथ फाफामऊ में गंगा पर बने बुल के समानान्तर नये 06-लेन सेतु और पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य जारी है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी के बीच IMD ने जारी किया अलर्ट

क्या बोले सीएम योगी

इस बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेशनल हाइवे-30 (रायबरेली से प्रयागराज खण्ड) में चार स्थानों-जगतपुर, बाबूगंज, ऊंचाहार, आलापुर पर निर्माणाधीन बाईपास में से दो को पूरा कर लिया गया है. वहीं बाकी बचे दो को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. वहीं ऊंचाहार बाईपास पर निर्माणाधीन आरओबी के कार्य को भी जल्द पूरा किया जाए. उधर फाफामऊ में गंगा नदी पर बने सेतु के समानांतर नए 06-लेन पुल और पहुंच मार्ग को तय समय से पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के लिए प्रयागराज में होगी अमेरिकी राष्ट्रपति से भी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था, तैयारी जानकर रह जाएंगे हैरान

इस दौरान सीएम योगी ने लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, बांदा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत की जरूरत पर जोर दिया. इसके साथ ही केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों को इनके सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ से शोहरतगढ़ होते हुए तुलसीपुर तक के मार्ग का सुदृढ़ीकरण भी जरूरी है. इसके लिए केन्द्रीय मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science