देश – Mahakumbh 2025: यूपी में 15 ASP और 48 सीओ संभालेंगे नई ड्यूटी, डीजीपी मुख्यालय से आदेश जारी #INA

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ मेला-2025 अगले ही महीने शुरू होने वाला है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसी क्रम में अब ड्यूटी को लेकर पुलिस अधिकारियों की तैनाती शुरू कर दी है. इसे लेकर डीजीपी मुख्यालय की ओर से आदेश जारी हो चुका है.

इनमें 15 एएसपी व 48 सीओ शामिल हैं. पीपीएस अधिकारियों को पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज, एसपी कुंभ मेला व एसपी रेलवे प्रयागराज कार्यालयों से अस्थायी रूप से संबद्ध किया गया है. डीजीपी मुख्यालय ने इसका आदेश जारी किया है. चार एएसपी व 12 सीओ को पुलिस आयुक्त प्रयागराज के साथ संबद्ध किया गया है. जबकि नौ एएसपी व 31 सीओ एसपी कुंभमेला तथा दो एएसपी व पांच सीओ को एसपी रेलवे के साथ संबद्ध किया गया है.

पूर्वांचल के श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था

प्रयागराज में अगले माह से शुरू हो रहे महाकुंभ-2025 के लिए परिवहन निगम के बेड़े में नई बसें शामिल होना शुरू हो गया है. डीजल बीएस-6 बसों की चेसिस जिस तेजी से आ रही है, उन्हें उसी गति से तैयार कराया जा रहा है, 110 बसों की पहली खेप पूर्वांचल के श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले तक पहुंचाएगी, इन बसों को प्रयागराज ही भेजा गया है. वहीं, लखनऊ भी 10 बसों का जल्द ही संचालन शुरू करेगा.

लग्जरी बसों को मिलेगा टेंडर

महाकुंभ के लिए लग्जरी बसों को खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. विभिन्न कंपनियाें से करार किया गया है और निगम मुख्यालय पर बसों की खरीद के लिए बड़ी बैठक हो चुकी है. वोल्वो, कामा, आईसर, अशोक लीलैंड व टाटा मोटर्स प्रतिनिधियों ने बसों के टेंडर के संबंध में अपनी जिज्ञासाएं परिवहन निगम के अधिकारियों व तकनीकी टीम को बताई, उनकी कई शंकाओं का समाधान भी किया गया. टेंडर प्रक्रिया के तहत 120 हाई एंड लग्जरी बसों सहित एसी, स्लीपर व नान एसी बसों को खरीदने की कार्यवाही चल रही है. बसों का संचालन लखनऊ से अयोध्या, कानपुर, नैमिषारण्य, बाराबंकी आदि जिलों के लिए होगा.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science