देश – Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ से पहले अब इस घाट का बदला गया नाम, योगी सरकार ने जारी आदेश #INA

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रप्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इसे एतिहासिक बनाने के लिए योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस बीच यहां गंगा किनारे स्थित एक घाट के नाम बदलने का आदेश जारी हो गया है. यहां अब से गंगा नदी के किनारे स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदलकर इसे शहीद चंद्रशेखर आजाद नाम की पहचान दी जाएगी. इसको लेकर प्रयागराज नगर निगम में प्रस्ताव भी पास हो चुका है. 

प्रयागराज के इस रसूलाबाद घाट को सबसे पुराने घाटों में से एक माना गया है. ये वही घाट है जहां पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का अंतिम संस्कार किया गया था. अब महाकुंभ से पहले योगी सरकार ने आदेश जारी कर इस घाट का नाम अमर शहीद के नाम पर कर दिया है. इसको लेकर जल्द ही शिलापट्ट तैयार किया जाएगा और उसका अनावरण कराया जाएगा. 

मेयर ने पास करवाया प्रस्ताव

मेयर ने रसूलाबाद घाट का नाम बदलने के लिए नगर निगम में प्रस्ताव पास कराया था. इसको लेकर नगर निगम की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों प्रयागराज भ्रमण के दौरान कुंभ की तैयारी का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने दशाश्वमेघ घाट और गंगा रिवर फ्रंट रोड का निरीक्षण किया था तभी उन्होंने रसूलाबाद घाट का नाम बदलने के निर्देश जारी किया था.  

इन शहरों का बदल चुका है नाम 

इससे पहले उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और फैजाबाद जैसे बड़े शहरों का नाम बदला गया था. इलाहाबाद को अब प्रयागराज और फैजाबाद को अयोध्या के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा मुगलसराय और झांसी जैसे स्टेशनों का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर और वीरांगना लक्ष्मीबाई नगर के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा लखनऊ डिवीजन के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए थे. इनमें जायस, अकबरगंज, फुरसतगंज, वारिसगंज हॉल्ट, निहालगढ़, बनी, मिसरौली और कासिमपुर हॉल्ट शामिल हैं. इन सभी रेलवे स्टेशनों को धार्मिक स्थलों, महापुरुषों और आध्यात्मिक गुरुओं के नाम से किया गया था.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News