देश – Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में 1300 कैमरा का नेटवर्क, चेहरे को पहचानने वाली तकनीक से लैस #INA
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में 40 करोड़ तीर्थ यात्री शामिल हो सकते हैं, जिसमें से करोड़ों तीर्थ यात्री रेल के जरिए कुंभ नगरी पहुंचेंगे. तीर्थ राज्य पहुंचने के समय प्रयागराज पुलिस और स्थानीय प्रशासन की सीसीटीवी कैमरा के जाल से लेकर प्रयागराज जिले में मौजूद सभी नौ प्रमुख रेलवे स्टेशन, इसमें प्रयागराज जंक्शन भी शामिल है. सभी के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में न्यूज नेशन एक्सक्लूसिव तरीके से आपको बता रहा है कि यहां 1300 कैमरा का नेटवर्क लगाया गया है.
इन कैमरा में से लगभग 100 कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एल्गोरिथम, भीड़ की गिनती करने की क्षमताओं के साथ चेहरे को पहचानने वाली तकनीक से लैस है, जो NIA, इंटेलिजेंस ब्यूरो, खुफिया विभाग की ओर से दी गई तस्वीरों की पहचान कर सकते हैं, यानी अगर कोई भी आतंकी अलगाववादी या असामाजिक तत्व प्रयागराज में घुसने की कोशिश करेगा तो वह तीसरी आंख से बच नहीं पाएगा.
ये भी पढ़ें: ITR भरने के क्या-क्या हैं फायदे, जानें टैक्स स्लैब में न आने के बाद भी इसे क्यों दाखिल करना है जरूरी?
पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जाए मेला
इसके अलावा लगभग 26000 जीआरपी और आफ के जवान भी सभी जो स्टेशन पर मौजूद रहेंगे, स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ ,प्रयागराज पुलिस, और खुफिया विभाग के साथ मिलकर रेल मंत्रालय की कोशिश है कि इस बार के कुंभ के मेले को न सिर्फ सुचारू बल्कि, पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जाए.
यह है रेल मंत्रालय की तरफ से बनाया गया कुंभ मेले का कंट्रोल रूम. जहां पर 26 हॉट लाइन मौजूद है ,जो स्थानीय प्रशासन, पुलिस ,खुफिया विभाग, आपातकालीन सेवा, अस्पतालों, अग्निशमन विभाग से जुड़ी हुई है. इसके अलावा जिले के सभी जो स्टेशनों के लिए भी हॉटलाइन सुविधा, इमरजेंसी प्रोटोकॉल, अनाउंसमेंट सिस्टम आदि भी बनाया गया है. यह कंट्रोल रूम किसी हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की तरह ऐसे स्थान पर ऊंचाई पर बनाया गया है. जहां से प्रयागराज जंक्शन की सभी सड़कों और प्लेटफार्म का आंखों से देखकर भी मोइना किया जा सकता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.