देश – Maharashtra New CM: 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के नए CM लेंगे शपथ, BJP ने कर दी बड़ी घोषणा #INA

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक एक सवाल आज भी बरकरार है कि आखिर प्रदेश का अगला सीएम कौन बनेगा? इस बीच भाजपा ने नया दांव खेला है. भाजपा ने एक्स पर ट्वीट कहा है कि 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में नई सरकार गठित की जाएगी. यह शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में होगा.
5 दिसंबर को महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन
इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में नई सरकार की गठन से पहले शिवसेना ने शर्त रख दी है. शिंदे ने महायुति की सरकार में 9 विभागों की डिमांड की है. इन विभागों में गृहविभाग, डिप्टी सीएम, शहरी विभाग, उद्योग विभाग समेत 9 विभागों की डिमांड की है.
शिंदे की मांग के बीच बीजेपी की बड़ी घोषणा
फिलहाल, दिल्ली में बैठक के बाद शिंदे अपने पैतृक गांव सितारा चले गए हैं. सूत्रों की मानें तो किसी भी बड़े फैसले को करने से पहले शिंदे अपने पैतृक गांव जाना है. इस बीच भाजपा ने आज होने वाली अपनी विधायक दल की बैठक को भी स्थगित कर दिया है. यह बैठक अब 3 दिसंबर को होगी. महायुति ने भारी बहुमत से महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव तो जीत लिया, लेकिन इसके बाद भी अब तक प्रदेश में नई मुख्यमंत्री की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra CM Crisis: 9 विभागों को लेकर महाराष्ट्र में बिगड़ी बात, नहीं मानें फडणवीस तो शिंदे करेंगे रार!
अमित शाह के करीबी हैं फडणवीस
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे चल रहा है. फडणवीस की बात करें तो यह संघ के काफी करीबी माने जाते हैं और संघ के साथ-साथ अमित शाह के भी खास माने जाते हैं. जब लोकसभा चुनाव के दौरान महायुति का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था तो इस हार की जिम्मेदारी फडणवीस ने ली थी. इसके साथ ही अपने इस्तीफे की पेशकश भी कर दी थी. बावजूद इसके अमित शाह ने उन्हें पद पर बने रहने को कहा था.
महाराष्ट्र को मिल सकता है नया चेहरा!
वहीं, अब महाराष्ट्र में 132 सीट जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. यह तो तय माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा, लेकिन कहीं अपने सरप्राइज सीएम पैटर्न को फॉलो करते हुए बीजेपी किसी नए चेहरे को महाराष्ट्र के सीएम पद की जिम्मेदारी ना दे दें. कई राज्यों में ऐसा देखा जा चुका है कि जब-जब बीजेपी ने सीएम नाम की घोषणा करने में देरी की है, तब-तब किसी नए चेहरे को मौका दिया गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.