देश – Man Power अब किसी काम की नहीं! आ चुकी है Google Gemini 2.0 की नई AI टेक्नोलॉजी, ये हैं फीचर्स #INA
Table of Contents
Gemini 2.0: सर्च इंजन गूगल ने अपने जेनरेटिव एआई Gemini का 2.0 वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसका सीधा-सीधा स्पष्ट अर्थ है कि आना वाला वक्त AI का ही है. वहीं गूगल का भी कहना है कि एआई इतना पावरफुल होगा कि किसी काम को निपटाने के लिए अब इंसानी हस्तक्षेप की जरूरत नहीं होगी.
आसान भाषा में कहें तो जेमिनी 2.0 इतना एडवांस है कि ये किसी इंसान पर नहीं बल्कि इंसान इसपर निर्भर रहेंगे. अब कई फैसले ये खुद लेकर आपके काम को पूरा कर देगा, लेकिन इससे मदद कैसे लेनी होगी तो आइए जानने की कोशिश करेंगे कुछ स्मार्ट टिप्स.
ये हैं गूगल जेमिनी 2.0 एआई के स्पेशल फीचर्स
- कॉल का मिलेगा जवाब: आपकी जरूरत को समझकर जेमिनी 2.0 लोगों को कॉल करने और कॉल का जवाब देने जैसे कई काम करेगा. साथ ही एआई एजेंट्स भी तैयार करेगा.
- डीप रिसर्च के लिए कारगर: अब किसी प्रॉम्प्ट पर डीप रिसर्च भी जेमिनी 2.0 की मदद से हो सकेगा. इसमें किसी टॉपिक पर लंबे जवाब प्रोवाइड करना, कॉम्प्लेक्स इंस्ट्रक्शंस को समझना शामिल है.
- एक साथ मिलेंगे कई रिजल्ट: जेमिनी 2.0 की शुरुआत जेमिनी 2.0 फ्लैश के साथ होगी. ये अब मल्टीमॉडल रीजनिंग पर काम करेगा. मतलब कि आपके प्रॉम्प्ट पर टेक्स्ट, इमेज, वीडियो को एक साथ कंपाइल करके रिपोर्ट देगा.
- यूनिवर्सल असिस्टेंट: जेमिनी 2.0 अब एक यूनिवर्सल असिस्टेंट की तरह काम करेगा. इसके पास अपनी सोचने की शक्ति है. ये यूजर की सोच से आगे जाकर उसकी जरूरत और चॉइस को समझ सकता है. इतना ही नहीं ये यूजर के प्रॉम्प्ट्स को समझकर उसके हिसाब से सोचना भी शुरू कर देगा.
- AI agent होंगे या नहीं?: जेमिनी 2.0 के साथ एक एआई एजेंट का फीचर भी दिया गया है. ये असल में सॉफ्टवेयर टूल्स होंगे, जो कम से कम इंसानी सुपरविजन के साथ कई काम काम एक साथ निपटाएंगे. इसमें गेमिंग, कोडिंग, डिसिजन मेकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग शामिल है.
- Jules: ये डेवलपर्स को कोडिंग में मदद करेगा.ये एक एआई पावर्ड कोडिंग एजेंट होगा.
- Project Astra: जेमिनी 2.0 के कई एआई एजेंट्स में से एक प्रोजेक्ट अस्त्रा होगा. ये एक रिसर्च प्रोटोटाइप है, जो यूनिवर्सल एआई असिस्टेंट की क्षमताओं की पहचान करेगा.
- Project Mariner: ये वेब ब्राउजर के लिए डिजाइन किया गया एआई एजेंट है. ये इंसानों से संवाद करके वेब ब्राउजिंग के दौरान उनकी मदद करेगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.