देश – MS Dhoni: अमिताभ-शाहरुख रह गए पीछे, रिटायरमेंट के 5 साल बाद भी ब्रैंड वैल्यू में धोनी ने बनाया रिकॉर्ड #INA
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. मगर, रिटायरमेंट के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग और ब्रैंड वैल्यू पर कोई फर्क नहीं पड़ा. आज भी माही खूब एंडॉर्समेंट करते हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो धोनी ने ब्रैंड वैल्यू का नया रिकॉर्ड बनाया है और अमिताभ बच्चन-शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया है.
धोनी ने छोड़ा शाहरुख-अमिताभ को पीछे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी 2024 में सबसे अधिक ब्रांड एंडॉर्समेंट हासिल करने वाले सेलिब्रिटी हैं. जी हां, उन्होंने इस मामले में तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. उनके पास कुल 42 एंडॉर्समेंट हैं. जबकि अमिताभ बच्चन के पास 41 और शाहरुख खान के पास 34 डील हैं. इससे आप माही की डिमांड का अंदाजा लगा सकते हैं कि रिटायरमेंट के 5 साल बाद भी आज उनके पीछे ब्रांड्स की लाइन लगी रहती है.
धोनी को ब्रांड्स करते हैं पसंद
इस तरह नंबर-1 पर MS Dhoni, दूसरे नंबर पर अमिताभ और तीसरे नंबर पर शाहरुख खान हैं. इन ब्रांड एंडॉर्समेंट के आंकड़ों में सिर्फ ब्रांड और कॉमर्शियल एडवरटाइजमेंट्स ही शामिल हैं. ऐसा माना जाता है कि क्रिकेट में अपने पिछले 3 प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों को एंडॉर्समेंट मिलती है.
मगर, एमएस ने इस बात को गलत साबित कर दिया है. उन्हें सिर्फ क्रिकेटर या स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी मत समझिए, वो एक नजरिया देते हैं, इसलिए उन्हें ब्रांड्स काफी ज्यादा पसंद करते हैं. उनका बिहेवियर, नेचर और सादगी भरी पर्सनैलिटी ब्रांड्स को अट्रैक्ट करते हैं.
IPL में एक्शन में दिखेंगे MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह लगातार आईपीएल खेल रहे हैं. अब वह IPL 2025 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिखेंगे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें बतौर अनकैप्ड प्लेयर 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपनी टीम में बरकरार रखा है. आपको बता दें, BCCI ने अनकैप्ड प्लेयर की वापसी कराई थी, जिसमें 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट ना खेलने वाले प्लेयर्स को भी इसी के अंतर्गत रखा गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB इस बार जीतेगी अपनी पहली ट्रॉफी, यकीन ना हो तो देखें ये 3 प्वॉइंट
ये भी पढ़ें: IPL Record: कौन है आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला कप्तान? टॉप-5 में शामिल एक विदेशी नाम
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.