देश – Mumbai BEST Bus Accident: हादसा या साजिश, आठ दिन पहले ही बस चलानी सीखी, सात को कुचला #INA
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला में सोमवार रात को एक बस ने कई लोगों को कुचल डाला. इस हादसे में 42 लोग घायल हो गए. वहीं सात लोगों की मौत हो गई. बेस्ट प्रशासन ने इस हादसे की जांच के लिए दो समितियां गठित की है. आरोपी ड्राइवर संजय मोरे को गिरफ्तार करने के बाद उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 21 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा है. मगर इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं.
जांच का विषय यह है कि महानगर पालिका (BMC) के अंतगर्त चलने वाली बेस्ट बस (BEST) ने आखिर इस तरह के ड्राइवर का चयन क्यों किया. वह पेशेवर ड्राइवर नहीं था. उसे बिल्कुल भी हैवी व्हेकल चलाने का अनुभव नहीं था. आरोपी मोरे एक दिसंबर से बेस्ट में नौकरी पर था. जांच में सामने आया है कि बस किसी तरह की कोई तकनीकी खराबी नहीं थी. ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादस सामने आया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली LG ने चीफ सेक्रेट्री और पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
RCC की दीवार को टक्कर मारी
मामले की जांच चल रही है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस घटना में एक तेज रफ्तार बस 30 से 40 गाड़ियों को रौंदते हुए आगे बढ़ी. उसने एक RCC की दीवार को टक्कर मारी, जिससे दीवार टूट गई. इसके बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. कई लोगों को उसने रौंद डाला था.
ड्राइवर संजय मोरे की कस्टडी में भेजा
इस घटना के बाद हजारों की भीड़ एकत्र हो गई. सबसे ड्राइवर को पीटा भी. मगर पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया. उसे अदालत में पेश किया गया. अदालत ने 21 दिसंबर तक ड्राइवर संजय मोरे की कस्टडी दे दी है. लोगों का कहना है कि इस मामले में प्रशासनिक लापरवाही देखी गई है. सड़क पर स्पीड ब्रेकर तक नहीं हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.