देश – मुंबई पुलिस को PM Modi पर हमले का मिला संदेश, ISI और बम ब्लास्ट का जिक्र #INA

मुंबई पुलिस को शनिवार को एक धमकी भरा संदेश मिला है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने का दावा किया गया है. यह संदेश राजस्थान के अजमेर में पंजीकृत एक नंबर से आया है. इसमें संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को तुरंत रवाना किया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज में दो आईएसआई एजेंटों की ओर से पीएम मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की योजना का जिक्र किया गया था.

ये भी पढ़ें: दुबई से 150 बरातियों के साथ दूल्हा शादी करने पंजाब पहुंचा, दुल्हन ने कर दिया खेला! पुलिस में की कंप्लेन

जांचकर्ताओं के अनुसार, यह संदेश भेजने वाला मानसिक रूप से परेशान या शराब के नशे में हो सकता है. हालांकि आगे  की जांच जारी है. इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन को इससे पहले भी कई फर्जी धमकी भरे संदेश मिल चुके हैं. 

सलमान खान को जान से मारने की धमकी

बीते दस दिनों में मुंबई ट्रैफिक पुलिस को अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी वाले दो संदेश मिले हैं. शुक्रवार को भेजे नए संदेश में कहा गया “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें राजस्थान में बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाना चाहिए और समुदाय से माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये का भुगतान करना चाहिए. अगर उसने ऐसा नहीं किया तो हम उन्हें खत्म कर देंगे.’ इस मामले में बिश्नोई गिरोह अभी   भी सक्रिय है.

अभिनेता की सुरक्षा बढ़ाई गई

खान को इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली थी. वहीं बिश्नोई खुद हत्या के प्रयास और जबरन वसूली समेत मामलों में अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है. उसके गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर  के बाहर गोलीबारी की थी. अभिनेता की सुरक्षा बढ़ाई गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हम ऐसी किसी भी धमकी को हल्के में नहीं ले सकते हैं.

इसका पता लगाने के लिए अपराध शाखा अधिकारियों की एक टीम साइबर विशेषज्ञों के साथ काम कर रही है. अधिकारी ने कहा,”हम यह जांच रहे हैं कि क्या संदेश वास्तव में बिश्नोई गिरोह से जुड़ा  था या किसी ने इसे सिर्फ मनोरंजन के लिए भेजा था.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News