देश – नक्सलियों ने महिला को किया किडनैप, फिर गला दबाकर ली जान, पर्ची पर लिख दी वजह #INA

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है. यहां उन्होंने एक महिला को किडनैपर कर उसकी जान ले ली. बताया जा रहा है कि नक्सलियों को शक था कि महिला पुलिस की मुखबिर है. फिलहाल, पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है. वहीं मौके से एक पंपलेट भी मिला है, जिसमें महिला के मुखबिर होने की बात लिखी है. अब इस पूरी घटना को लेकर तफ्तीश की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शनिवार को लादेड़ गांव में यह घटना हुई है. नक्सलियों ने यलम सुकड़ा नाम की महिला का पहले अगवा किया, उसके बाद नजदीक में एक पहाड़ी पर ले जाकर गला दबाकर मार डाला. पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है. घटनास्थल पर नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया पम्पलेट भी बरामद किया है, जिसमें महिला पर साल 2017 से पुलिस की मुखबिरी करने की बात का जिक्र किया गया है.

पुलिस का कहना है कि मौके से जो पम्पलेट मिला है, उसमें महिला को नक्सलियों के खिलाफ सूचना देने का आरोप लगाया गया था. महिला की हत्या के बाद इलाके में खौफ का माहौल है. बस्तर संभाग के सात जिलों में इस साल नक्सलियों ने 60 से ज्यादा लोगों की हत्या की है. यह घटना भी उन्हीं में से एक है.

महिला की हत्या के बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों के इस कदम के पीछे उनका उद्देश्य लोगों में डर फैलाना और पुलिस के साथ सहयोग करने वालों को सजा देना है.

इस हत्याकांड के साथ ही नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक महिला आंगनबाड़ी सहायक की भी हत्या की थी. उस पर भी मुखबिरी करने का शक था. इसी प्रकार की एक और घटना 4 दिसंबर को हुई थी, जिसमें दो पूर्व सरपंचों की हत्या की गई थी. नक्सलवाद से प्रभावित इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन नक्सली हिंसा के चलते स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और अभियुक्तों की तलाश जारी है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science