देश – New Hindu Temple: सात समंदर पार इस देश में बन रहा है राम मंदिर की तर्ज पर भव्य हिंदू टेंपल, जानकार गर्व करेंगे आप #INA

New Hindu Temple: अयोध्या के विश्व प्रसिद्ध राम मंदिर की तर्ज पर सात समंदर दूर अमेरिका में भी भव्य मंदिर का निर्माण होगा. ह्यूस्टन के पियरलैंड में पांच एकड़ में फैले विशाल मंदिर का निर्माण होगा. स्वामी सत्यानंद सरस्वती फाउंडेशन वैश्विक हिंदू समुदाय के लिए मंदिर का निर्माण करवा रहा है.
अमेरिका में इस जगह होगा मंदिर का निर्माण
केरल हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका कॉन्फ्रेंस के अनुसार, फाउंडेशन का लक्ष्य 23 नवंबर 2025 को एक शक्तिशाली बलालया प्रतिष्ठा समारोह आयोजित करना है. मंदिर के निर्माण का पहला चरण 24 नवंबर 2026 तक पूरा हो सकता है. अमेरिका का यह नया मंदिर श्रीमीनाक्षी मंदिर के सामने स्थित है. मंदिर के निर्माण की आधिकारिक घोषणा अटुकल थंत्री वासुदेव भट्टथिरी के नेतृत्व में प्रार्थना के साथ हुए समारोह के दौरान की गई. इस दौरान, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर सहित कई विशिष्ठ अतिथी शामिल हुए.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Indigo Istanbul Flight: तुर्किये में फंसे 400 यात्री दो दिन बाद आखिरकार भारत पहुंचे, इस वजह से हुई परेशानी
मंदिर के निर्माण का यह है उद्देश्य
इस खास और भव्य मंदिर के निर्माण के पीछे उद्देश्य है आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करना और वैश्विक हिंदु समुदाय को सशक्त बनाना है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Vehicles Rule: गाड़ी पर लिखवाई ये सब चीजें तो हो जाएगा बड़ा ब्लंडर; कानून का उल्लंघन करने पर लगेगा भारी जुर्माना
सभी के सहयोग से बन रहा है भव्य मंदिर
फाउंडेशन के अधिकारियों ने कहा कि कई लोगों ने इस अवसर के लिए समर्थन व्यक्ति किया है. अमेरिका में हिंदुओं की बड़ी आबादी रहती है. सभी अच्छे पदों पर हैं. सबके सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए रेलवे ने कसी कमर, बनाया नया ऐप, 50 शहरों से चल रही हैं स्पेशल ट्रेन
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.