देश – कुत्ता, बिल्ली नहीं…ऊंट को बाइक पर बैठाकर घुमाया शहर, पाकिस्तान से सामने आया वीडियो #INA
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक बाइक पर कैमले को बैठा लेता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान से सामने आया वीडियो
आपने अब तक बाइक पर तीन लोगों को बैठकर यात्रा करते हुए देखा होगा. लेकिन इस वीडियो में तीन लोग नहीं बल्कि दो लोग सवार हैं और बीच में कोई इंसान बल्कि आप देख सकते हैं कि कैमले सवार है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइक के ऊपर ऊंट आराम से बैठा हुआ है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि ऊंट कोई परेशानी नहीं कर रहा है, जैसे सामान्य रूप से इंसान बैठते हैं, वो आराम से बाइक के ऊपर बैठा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये पाकिस्तान का सीन है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
मैंने कॉमेडी में सुना था,,, 🐫
कि ऊंट को इंडिगो में बैठना बहुत मुश्किल है परंतु इस बंदे ने तो गाड़ी पर बिठा दिया..!
हे प्रभु क्या-क्या देखना पड़ रहा है पर मैं तो अंधा हूं अच्छा हुआ…😂
#Camel #VanvaasTrailerOutNow pic.twitter.com/o3GEDcmL0y— रमेश मीना (@MeenaRamesh91) December 2, 2024
ये भी पढ़ें- विदेशी महिला का ई-रिक्शा चलाते हुए वीडियो वायरल, हिंदी बोलते देख लोग हुए हैरान
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में कुछ भी हो सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि जब पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था गधे चला सकते हैं तो यहां कुछ देखने को मिल सकता है. इस हैरान करने वाले वीडियो के ऊपर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि सच में कुत्ते तो बैठ जाते हैं, ये समझ में आता है लेकिन ऊंट ये चौंकाने जैसा है.
ये भी पढ़ें- 4 सेकेंड में खोजकर दिखाए डॉग, कई लोगों ने खड़े कर दिए हाथ
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.