देश – 'हम- तुम' नहीं खूनी रोड कहिए जनाब, राजनगर एक्सटेंशन वाले क्यों बोले- अब नहीं देंगे BJP को वोट – #INA
Ghaziabad News :
करीब सवा किमी की जिस हम- तुम रोड का निर्माण नगर निगम छह माह से व्हाइट टॉपिंग तकनीक से कराने के दावे कर रहा है उस रोड का सोसायटी वालों ने नामकरण कर दिया है- खूनी रोड। इतना ही नहीं, आए दिन सड़क दुर्घटनाओं से परेशान सोसायटीज के लोग एक हम- तुम रोड निवासी फोरम बनाकर सड़क पर आ गए हैं। दिया ग्रीन सिटी, महक जीवन, मीडोज विस्तार, मोती रेजीडेंसी, निलाया ग्रीन्स, संचार आर्केड सोसायटी और राज विलाज सोसायटी के निवासियों का कहना है सड़क में गहरे गड्ढों के चलते उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हर समय नगर निगम का कूड़ा भरे डंपर निकलते रहते हैं। बच्चों को स्कूल भेजते समय जान का खतरा बना रहता है। सवा किमी की यह सड़क दो साल में 14 लोगों की जान ले चुकी है।
सोसायटी के लोगों ने मार्च निकाला
रविवार को फोरम के तले सैकड़ो लोगों ने हम-तुम रोड पर मार्च निकाला और कान में तेल डालकर सो रहे नगर निगम और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के साथ प्रशासन को भी जगाने का प्रयास किया। पैदल मार्च के दौरान राजनगर एक्सटेंशन वालों ने साफ कहा कि भाजपा वाले हिंदुत्व के नाम पर वोट पाकर अहंकारी हो गए है, अगले चुनाव में हम भाजपा को वोटे देने की गलती नहीं करेंगे। उनका कहना है कि पार्षद से सांसद तक, सब भाजपा के हैं और हम परेशान हैं। बता दें कि यह क्षेत्र मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में आता है।
हजारों परिवारों की जान सांसत में
मार्च में शामिल लोगों का कहना है कि मोरटा ग्राम के रकबे वाले राजनगर एक्सटेंशन आवासीय क्षेत्र के अंतर्गत हजारों परिवारों का जीवन भय और तनाव में है। राष्ट्रीय राजमार्ग – 58 (मेरठ रोड) से हम तुम रोड (निलाया ग्रीन्स रोड) की लगभग सवा किलोमीटर सड़क के दोनों और स्थित आधा दर्जन से सोसायटियों में हजारों परिवार रहते हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की क्षेत्रीय विकास योजना में हम- तुम रोड को 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाना प्रस्तावित है। लेकिन वर्तमान में यह रोड 5 से 6 मीटर ही चौड़ी है।
बिना नंबर ही दौड़ते हैं नगर निगम के लोडर
इतनी छोटी सड़क पर गाजियाबाद नगर निगम के कूड़े के भारी भरकम ट्रक, बड़े-बड़े लोडर, आरएमसी के ट्रक तथा अन्य बड़े सामान के ट्रक चल रहे हैं। नगर निगम के वाहनों पर नंबर तक नहीं होते। दुर्घटना होने की स्थिति में हम कहां जाएंगे। इसके अलावा बच्चों के स्कूल की बस, सार्वजनिक यातायात के कार, ऑटो, रिक्शा आदि वाहनों की बहुतायत है। तेजी से चलते वाहनों की स्थिति रात्रि में स्ट्रीट लाइट न होने से और ही खतरनाक हो जाती है। महिलाओं और बच्चों को कभी भी दुर्घटना का शिकार होना पड़ सकता है।
आए दिन सड़क पर होती हैं दुर्घटनाएं
इस सड़क पर हुई दुर्घटना में 29 अगस्त को एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद कोलंबिया स्कूल के आसपास हाइड्रा ने दो औरतों को टक्कर मार दी थी, जिसमें से एक महिला ने नवीन हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था। 2 दिसंबर को एक ट्रक ने एक लड़के को टक्कर मार दी, लड़के की जान तो बच गई लेकिन उसे अपना सीधा हाथ गंवाना पड़ा। प्रशासन की उदासीनता के चलते स्थानीय निवासियों के एक समूह (हम- तुम रोड निवासी फोरम) ने रविवार को हम- तुम रोड पर पैदल मार्च किया।
धूल के गुबार से होती है परेशानी
हम- तुम रोड निवासी फोरम का कहना है कि टूटी सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही से दिन भर धूल का गुबार बना रहता है। इससे अस्थमा जैसे परेशानी झेलने को मजबूर हैं। बुजुर्गों को भारी परेशानी होती है। शासन एवं प्रशासन से गुजारिश की गई है कि तुरंत उचित कार्यवाही के लिए कदम उठाए जाएं, जिससे यहां के निवासियों का जीवन बेहतर हो सके। पैदल मार्च में काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। मुख्य रूप से पैदल मार्च में संदीप चौहान, शिवम पाराशर, श्वेता रोहिल्ला, पुष्प रावत, अंजना गुप्ता, चंदन चौबे, अनिल शर्मा, ललित शर्मा, रक्षित जी, अशोक चौहान, मंजीत चौहान, संजीत चौहान, मुरारी लाल शर्मा, जी. एस. भड़ाना, गीता वर्मा और बी.के.मिश्रा आदि सातों सोसायटियों के निवासी शामिल रहे।
फोरम की ओर से की गईं मांगें
➤ हम- तुम रोड का चौड़ीकरण कराया जाए।
➤ सड़क पर स्ट्रीट लाइट व स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं।
➤ दिन में ट्रकों एवं डंपरों की आवाजाही पर रोक लगे।
➤ सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त और अन्य उपाय किए जाएं।
टेंडर होने के दावे कर चुका है नगर निगम
नगर निगम की ओर से छह माह पूर्व दावा किया गया था कि हम-तुम रोड का निर्माण व्हाइट टॉपिंग तकनीक से किया जाएगा। यह काफी महंगी लेकिन टिकाऊ तकनीक है। इस तकनीक से बनी सड़कें भारी वाहनों के आवागमन के बावजूद लंबी चलती हैं। अगस्त माह के दौरान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में नगरायुक्त द्वारा जानकारी दी गई थी कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है, बरसात के बाद निर्माण कार्य कराया जाएगा। उस बैठक में मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी भी मौजूद थे।
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से ट्रिक सिटी टुडे डॉट कॉम
Source link