देश – Pat Cummins: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने #INA

Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट तीसरे दिन पहले सेशन में ही समाप्त हो गया. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी की. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में कप्तान पैट कमिंस की अहम भूमिका रही.
पैट कमिंस की जीत में बड़ी भूमिका
पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. वे गेंद से बेहद प्रभावी रहे. खासकर दूसरी पारी में जिसमें उन्होंने 14 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट झटके. पहली पारी में भी कमिंस ने 2 विकेट लिए थे. इस तरह कुल 7 विकेट लेने वाले कमिंस ऑस्ट्रेलिया की जीत की अहम कड़ी रहे.
कमिंस ने रचा इतिहास
एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लेने के साथ ही कमिंस के नाम एक रिकॉर्ड जुड़ गया. ये ऐसा रिकॉर्ड है जो उनसे पहले किसी गेंदबाज के नाम नहीं है. दरअसल, ये टेस्ट पिंक बॉल से खेला गया था. इसमें कमिंस ने 5 विकेट लिए. वे भारत के खिलाफ रेड और वाइट बेल से भी 5 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में तीनो ही गेंदों से भारत के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले वे दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
कमिंस का टेस्ट करियर
खुद को एक बेहतरीन कप्तान और गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर साबित कर चुके पैट कमिंस के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो 64 टेस्ट में 3 अर्धशतक लगाते हुए वे 1312 रन बना चुके हैं. वहीं गेंदबाजी में 279 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा 13 बार और मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा वे 2 बार कर चुके हैं. 23 रन देकर 6 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है.
ये भी पढ़ें- SA vs SL: रोमांचक मोड़ पर साउथ अफ्रीका- श्रीलंका टेस्ट, श्रीलंका को चाहिए 143 रन अफ्रीका को इतने विकेट
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अगले सीजन इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है पंजाब किंग्स, दुनिया के 2 खूंखार ऑलराउंडर होंगे शामिल
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Reddy: नीतिश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे को पछाड़ा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.