देश – राकेश टिकैट को पकड़ने के लिए पुलिस को लगानी पड़ी दौड़, वीडियो में देखें कैसे हिरासत में लिए गए BKU नेता #INA

Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को पकड़ने के लिए बुधवार को पुलिस को दौड़ लगानी पड़ी. इस घटना का  एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आगे-आगे राकैश टिकैत और पीछे-पीछे पुलिस को भागते हुए देखा जा सकता है. हालांकि बाद में पुलिस ने किसान नेता टिकैत को हिरात में ले लिया.

टप्पल में हिरासत में लिए गए थे राकेश टिकैत

दरअसल, भारतीय किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ता बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा में किसानों से मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें परतापुर टोल प्लाजा पर रोकने की कोशिश की. इस दौरान किसान नहीं रुके और ग्रेटर नोएडा पहुंच गए. टप्पल में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, लेकिन राकेश टिकैत पुलिस  को चकमा देकर फरार हो गए. उसके बाद पुलिस को उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ लगानी पड़ी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: China Pakistan के कब्जे में भारत की कितनी जमीन? जानिए सदन में क्या बोले एस जयशंकर, ड्रैगन को दिया ये संदेश

टिकैत को पकड़ने के लिए पुलिस को लगानी पड़ी दौड़

जिसमें राकेश टिकैत तो एक्सप्रेसवे पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है. जबकि कई पुलिसकर्मी उनके पीछे पीछे भाग रहे हैं. जैसे ही राकेश टिकैत भागते-भागते एक्सप्रेसवे पर पहुंचे. वहां आकर उन्होंने एक ट्रक को रोका और उसमें बैठ भी गए. लेकिन तब तक पुलिस वहां पहुंच गई और उन्होंने राकेश टिकैट को ट्रक से उतारकर हिरासत में ले लिया. बता दें कि अलीगढ़ के डीएम और एसपी ने टिकैत से बातचीत भी की. पुलिस ने कहा कि टिकैत को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिरासत में लिया गया.

ये भी पढ़ें: Sukhbir Badal पर हमला… पंजाब का माहौल बिगाड़ने की फिराक में था हमलावर? आखिर कहां तक जुड़े साजिश के तार

आर-पार की लड़ाई की कही बात

वहीं हिरासत में लिए जाने के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि हमें नहीं पता कि पुलिस हमें कहां ले जा रही है. अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो टप्पल से लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि हम शाम 4:00 बजे तक सरकार और प्रशासन का इंतजार करेंगे. अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो आंदोलन की नई रणनीति का ऐलान करेंगे. यह लड़ाई अब आर-पार की होगी.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science