देश – Pushpa 2 Box Office Collection Day 4: चौथे दिन 'पुष्पा 2' ने की 529 करोड़ की कमाई, एक दिन में किया सबसे ज्यादा कलेक्शन #INA
‘पुष्पा 2’ ना तो झुकने को तैयार है, ना ही रूकने को तैयार है. फिल्म सच में वाइल्ड फायर निकली. फिल्म के दूसरे पार्ट ने ‘एनिमल’, ‘पठान’ और ‘जवान’ के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. चार दिन में फिल्म ने 529 करोड़ की कमाई कर ली है. जो कि हिंदी सिनेमा में किसी भी फिल्म के लिए कर पाना अब तक काफी मुश्किल था.
फिल्म ने किए रिकॉर्ड चकनाचूर
रविवार के दिन पुष्पा 2 के ज्यादातर हिंदी शो हाउसफुल रहे हैं. जिसका सबूत फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट में साफ नजर आ रहा है. पहले रविवार को फिल्म की छप्परफाड़ कमाई ने सभी हेटर्स के मुंह को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. फिल्म ने पिछले सभी रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है और यह एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
500 करोड़ किया पार
लोगों को पहले पार्ट से ज्यादा फिल्म का दूसरा पार्ट पसंद आ रहा है. मूवी के गानों को भी लोगों ने खूब पसंद किया है. ‘पुष्पा’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखें तो ये 500 करोड़ पार जा चुकी है. फिल्म के लिए शनिवार का दिन सबसे अहम रहा है. तीन दिनों के अंदर ताबड़तोड़ कमाई कर इस फिल्म ने ना सिर्फ अल्लू अर्जुन के करियर को बल्कि सिनेमा के इतिहास को भी एक नए आयाम दे दिए हैं. फिल्म ने नया बेंचमार्क सेट किया है.
प्रोड्यूसर ने किया लोगों का शुक्रिया
फिल्म के प्रोड्यूसर नवीन ने ग्रैटीट्यूड शो करते हुए कहा- आप सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद. और हमें इस बात पर गर्व है कि पुष्पा 2 सबसे तेजी से 500 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. हम बहुत खुश हैं. अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है. फिल्म की सफलता की भविष्यवाणियां हमारी सोच से परे अविश्वसनीय है.
फिल्म ने तोड़ा जवान का रिकॉर्ड
हिंदी फिल्मों में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने का खिताब शाहरुख खान के नाम था. पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘जवान’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, जिसने 65.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. इससे पहले, प्रभास की ‘बाहुबली’ ने 41 करोड़ की कमाई से ओपनिंग की थी. हालांकि इसका रिकॉर्ड यश की ‘केजीएफ’ ने ब्रेक कर दिया था. लेकिन ‘पुष्पा 2’ ने शाहरुख का ये रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. 72 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग के साथ ‘पुष्पा 2’ इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है.
ये भी पढ़ें- चंकी पांडे ने अपनी ही बेटी के लिए कही ऐसी बात, बोले-विश्वास नहीं हो रहा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.