देश- राजस्थान: बोरवेल से बाहर निकाला गया 5 साल का मासूम, 2 दिन फंसे रहने के बाद आर्यन की मौत- #NA
आर्यन को बाहर निकाला
राजस्थान के दौसा में 5 साल के आर्यन को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है. 9 दिसंबर को लगभग 3.30से 4 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन 11 दिसंबर को देर रात खत्म हो गया. सरकारी जिला अस्पताल दौसा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए आर्यन की मौत हो गई है. बच्चे को यहां इसलिए लाया गया था ताकि, अगर संभव हो तो हम उसे बेहतर इलाज दे सकें. हमने दो बार ईसीजी किया, जिसमें बच्चा मृत पाया गया.
5 साल के आर्यन को बोरवेल में गिरे हुए 50 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका था. उसे बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें आर्यन तक पहुंचाने के लिए एक सुरंग बना रही थीं. मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक, बीती रात के बाद से कमरे में आर्यन की तरफ से किसी भी तरह की हरकत को नहीं देखा गया था.
#WATCH | Deepak Sharma, Chief Medical Officer, Government District Hospital Dausa says, ” The child was brought here so that we could try and revive him if possible…we did ECG twice and the child has been declared dead” pic.twitter.com/M1uOoaGbgU
— ANI (@ANI) December 11, 2024
खराब हो गई थी मशीन
पहले पीईलिंग मशीन खराब होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी देरी हो गई थी. पीईलिंग मशीन में तकनीकी खराबी के कारण करीब 5 घंटे तक गड्डढा खुदाई और रेस्क्यू ऑपरेशन का काम रुक गया था. दौसा के जिला कलेक्टर ने कहा कि आर्यन को बचाने के लिए हर तरह संभव कोशिश की जा रही थी. दौसा कलेक्टर देवेंद्र यादव ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे.
VIDEO | “The rescue operation began on December 9 at around 3.30-4 pm, and has ended today, on December 11. The child has been rescued by the NDRF, but more details are awaited as the doctors are assessing him,” says Dausa collector Devendra Yadav.
Five-year-old Aryan fell into pic.twitter.com/tIfkTBPUNk
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2024
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link