देश – राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने CM योगी को लिखा पत्र, महाकुंभ को लेकर कर दी यह खास मांग #INA

Rajasthan CM Letter To CM Yogi: नए साल के आते ही संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार बैठकें कर रह रहें हैं और क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं. महाकुंभ की तैयारी अपने अंतिम चरण पर है. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम योगी को पत्र लिखकर खास अपील की है. 

राजस्थान के सीएम ने सीएम योगी को लिखा पत्र

दरअसल, महाकुंभ में राजस्थान से जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को और भी ज्यादा सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में सीएम योगी से राजस्थान पैवेलियन की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि महाकुंभ मेले के सामने राजस्थान के लिए एक पैवेलियन दी जाए ताकि वहां पर राजस्थान से जाने वाले श्रद्धालुओं के रहने, खाने-पीने और चिकित्सा की बेहतर व्यवस्था करवाई जा सके.

यह भी पढ़ें- UP New District: नए साल से पहले यूपी में बना नया जिला, ‘महाकुंभ मेला’ रखा गया नाम

राजस्थान पैवेलियन बनाने की मांग

अगर यूपी सरकार राजस्थान सरकार को सहयोग करती है तो इससे श्रद्धालुओं का अनुभव और भी बेहतर होगा. फिलहाल, सीएम योगी की तरफ से इस खत का कोई जबाव नहीं दिया गया है. बता दें कि 13 जनवरी, 2025 से लेकर 26 फरवरी, 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. 

4 महीने के लिए यूपी में बना नया जिला

महाकुंभ को लेकर योगी सरकार ने 4 महीने के लिए एक अस्थायी जिला भी बनाया है. जिसका नाम महाकुंभ मेला रखा गया है. इस जिले के अंदर 4 तहसील और 67 गांव शामिल हैं. यह जिला चार महीने तक स्थायी जिले के रूप में ही काम करेगा. अगले चार महीने तक यूपी में 75 नहीं बल्कि 76 जिले होंगे. महाकुंभ को खास बनाने के लिए योगी सरकार लगातार बड़े-बड़े फैसले कर रही है. गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए 24 दिनों के लिए 11 जिलों के 543 फैक्ट्रियों को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News