देश – Rajya Sabha: राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, विपक्ष ने दिया नोटिस #INA
Jagdeep Dhankhar: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. मंगलवार को संसद के दोनों सदन बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिए गए. हालांकि इससे पहले विपक्ष ने राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया. दरअसल, विपक्ष ने राज्यसभा के सभापति के कामकाज से नाराज होकर सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला लिया है. इस प्रस्ताव में सभापति पर सदन में पक्षपातपूर्ण कामकाज का आरोप लगाया गया है. इसके लिए विपक्ष ने अनुच्छेद 67(बी) के तहत अविश्वास प्रस्ताव को सदन में पेश किया.
70 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष के करीब 70 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं. जिसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी समेत अन्य कई छोटे दल भी इसे लेकर एकजुट हैं.
सभापति के खिलाफ विपक्ष में असंतोष
बता दें कि इससे पहले विपक्ष ने मानसून सत्र के दौरान अगस्त में भी सभापति के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया था. लेकिन उस वक्त कार्रवाई ना करने का फैसला लिया गया, लेकिन अब एक बार फिर से अब इंडिया ब्लॉक के कई नेताओं ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ असंतोष जताते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला लिया. विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा के सभापति पर क्षपातपूर्ण रवैया दिखाने का आरोप लगाया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.