देश – 13 साल की बच्ची संग किया बलात्कार! वेश्यावृत्ति और यौन तस्करी करवाने के भी रैपर पर लगे आरोप #INA

Serious allegation on Rapper: बीते दिनों शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर ‘जोश’ में नजर आ चुके एक्टर को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने एक युवती को घर बुलाया और उसके साथ रेप जैसा घिनौना काम करने की कोशिश की. युवती ने बताया था कि एक्टर ने काम के बहाने लोकेशन भेजकर पहले उसे घर बुलाया और फिर गलत हरकत करने की कोशिश की.  वहीं दो मशूहर रैपर्स भी रेप के आरोप से जूझ रहे हैं. दोनों पर 13 वर्षीय लड़की को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगा था. जानिए कौन दोनों रैपर्स…

इन रैपर्स पर लगे गंभीर आरोप

दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं, वो अमेरिकी रैपर जे-जेड और उर्फ ​​शॉन कार्टर हैं, जिनपर आरोप है कि उन्होंने शॉन “डिडी” कॉम्ब्स के साथ मिलकर 2000 में एक पार्टी में 13 वर्षीय लड़की को नशीला पदार्थ दिया और उसके साथ बलात्कार किया. अब हाल ही में जे जेड ने इस आरोप से सीधे इंकार किया है. लड़की का आरोप था कि डिडी ने उनका यौन उत्पीड़न किया था जबकि उसी पार्टी में जे जेड ने उनको काफी पीटा था.

दोनों ने बारी-बारी से किया लड़की का रेप

‘जेन डो’ के वकील टोनी बुज़बी द्वारा दायर मुकदमे में, उन्होंने आरोप लगाया कि एक ऐसे घर में शराब पीने के बाद उन्हें हल्कापन महसूस हुआ, जहां मशहूर हस्तियां नशीली दवाओं में लिप्त थीं. यह भी कहा गया कि डिडी और जे-जेड उस कमरे में घुस गए जहां वह आराम कर रही थी और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. मुकदमे में यह भी दावा किया गया कि कथित उत्तरजीवी की एक महिला मित्र हमले की गवाह थी.

जे जेड ने आरोपों को बताया गलत

वहीं अब जे जेड का कहना है कि उनपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. इस लड़की ने ये मुकदमा कॉम्ब्स के खिलाफ दायर किया था. अदालत में इसको लेकर लंबी बहस हुई है और दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी अपनी बात कही है. मुकदमे के जवाब में, जे-जेड ने कहा कि यह ‘टोनी बुज़बी द्वारा ब्लैकमेल का प्रयास’ था. यह आश्वासन देते हुए कि वह ‘वकील’ को उसकी धोखाधड़ी वाली गतिविधियों के लिए बेनकाब करेगा, रैपर ने लिखा, “ये आरोप प्रकृति में इतने जघन्य हैं कि मैं आपसे नागरिक नहीं, बल्कि आपराधिक शिकायत दर्ज करने का आग्रह करता हूं! जो कोई भी नाबालिग के खिलाफ ऐसा अपराध करेगा उसे जेल में डाल देना चाहिए, क्या आप सहमत नहीं होंगे?”

कॉम्ब्स पर लग चुके हैं कई गंभीर आरोप 

बता दें कि कॉम्ब्स के खिलाफ ना सिर्फ ये आरोप है बल्कि पहले उनपर यौन तस्करी, रैकेटियरिंग साजिश और वेश्यावृत्ति करवाने जैसे आरोप भी लगे थे. हालांकि कॉम्ब्स ने आरोपों को सरासर गलत रहा था. उन्होने ये भी कहा था कि सारे मुकदमें गलत हैं और उनपर बेवजह के आरोप लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण की बेटी ‘दुआ’ की दिखी झलक, एयरपोर्ट पर इस अंदाज में आईं नजर


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News