देश – Rohit Sharma: 'ऑस्ट्रेलिया ने हमसे तो…', कप्तान रोहित शर्मा ने बताई एडिलेड टेस्ट हारने की असली वजह #INA

Rohit Sharma: भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों एडिलेड ओवल में हार का सामना करना पड़ा है. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा. पिंक बॉल टेस्ट में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम के हाथ से बढ़त चली गई. इस हार से कप्तान रोहित शर्मा भी काफी निराश दिखे. उन्होंने टीम के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी. आइए आपको बताते हैं हारने के बाद कैप्टन हिटमैन ने क्या-क्या कहा.

क्या बोले Rohit Sharma?

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही, जो कहीं ना कहीं भारतीय टीम की हार की एक बड़ी वजह रही. भारतीय कप्तान रोहित ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि हमने अच्छा खेल नहीं खेला और ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला और वो जीती. 

रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ‘हमारे लिए ये हफ्ता बहुत ही निराशाजनक रहा. हमने उतना अच्छा नहीं खेला जबकि ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेला. हम मिले हुए मौकों का फायदा नहीं उठा पाए. पर्थ में हमने जो किया वह खास था. हम फिर से ऐसा करना चाहते थे लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है. हम इसके गाबा टेस्ट के लिए उत्सुक हैं. वहां की कुछ बहुत अच्छी मैमोरीज हैं. हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं.’

भारतीय बल्लेबाजी रही फ्लॉप

इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बल्लेबाज अपने कप्तान के फैसले को सही साबित नहीं कर सके. पहली पारी में भारत 180 और दूसरी पारी में 175 के स्कोर पर ऑलआउट हुई. चौथी पारी में भारत ने कंगारुओं के सामने 19 रनों का एक बेहद छोटा लक्ष्य रखा, जिसे तुरंत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली और इस तरह भारतीय टीम मुकाबले को 10 विकेट से हार गई. 

14 दिसंबर से शुरू होगा दूसरा टेस्ट

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब ये 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है. सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे से खेला जाएगा. अब देखने वाली बात होगी की टीम इंडिया वहां किस तरह वापसी करती है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा की इस गलती की वजह से डे-नाइट टेस्ट हारा भारत, गंवा दी सीरीज में बढ़त



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News