देश – काशी के कोतवाल के सामने मॉडल के केक काटने से मचा बवाल, काशी विद्वत परिषद् भेजेगा अब नोटिस #INA

काशी के कोतवाल के गर्भगृह में अब कोई केक नहीं काटेगा. दरससल ये विवाद तब शुरू हुआ जब वाराणसी की एक मॉडल ने अपने जन्मदिन पर बाबा काल भैरव गर्भगृह में केक काटकर इसका वीडियो सोसल मीडिया में वायरल किया गया, जिसके बाद साधु संत इस बात से बेहद खफा हुए और काशी विद्वत परिषद ने मॉडल के खिआफ लीगल नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है. हालाँकि अब काल भैरव मंदिर प्रबंधन का ने साफ़ किया है की अब कोई भी केक नहीं कटेगा.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बाबा कालभैरव मंदिर के गर्भगृह में केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर जनता ने आपत्ति जताई है और काशी विद्वत परिषद ने भी इसे मंदिर की मर्यादा भंग करने वाला कृत्य बताया है. वहीं, मंदिर के महंत का कहना है कि उनको धोखे में रखकर यह काम किया गया है. सोशल मीडिया पर एक महिला का 39 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ. इसमें महिला काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर पहुंचती है. मंदिर में पूजन और पुजारी का आशीर्वाद लेने के बाद महिला ने गर्भगृह में ही केक काटती है और उसे बाबा कालभैरव को अर्पित कर दिया. 39 सेंकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काशी की जनता के साथ ही कई लोगों ने पोस्ट पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी.

केक काटना शास्त्रीय विधान नहीं

काशी विद्वत परिषद के महामंत्री डॉ. रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि केक काटना शास्त्रीय विधान नहीं है. गर्भगृह में पूजन-अर्चन करना चाहिए. देवस्थान पर देव निमित्त कार्य होने चाहिए. मंदिर प्रबंधन को मंदिरों की मर्यादा का ख्याल रखना होगा और हम ऐसा करने वाले मॉडल के खिलाफ नोटिस भेजेंगे. श्रदालु और साधू संतो ने काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में तस्वीर और फोटो लेने पर पूरी तरह प्रतिबंधित करने की भी मांग रहेगी. सोशल मीडिया के जमाने में लोग अपने फॉलोअर और लोकप्रियता को बढ़ाने के उद्देश्य से सामाजिक और धार्मिक स्थलों की भी मर्यादाओं को तोड़ते नजर आ रहे हैं. मंदिर परिसर के बाद अब लोग सीधा पवित्र गर्भगृह में प्रवेश करके उसकी तस्वीर और वीडियो को वायरल कर रहे हैं.निश्चित ही ऐसे लोगों पर न सिर्फ मंदिर प्रशासन, धार्मिक संगठनों को बल्कि दर्शन पूजन के दौरान मौजूद रहे श्रद्धालुओं को भी आपत्ति जतानी चाहिए जिससे सनातन संस्कृति की मर्यादा ना टूटे.

केक किसी भी पर्व पर किसी के जन्मदिन विशेष पर नहीं काटा जाएगा

अब मंदिर में कोई भी केक किसी भी पर्व पर किसी के जन्मदिन विशेष पर नहीं काटा जाएगा मंदिर व्यवस्थापक महेंद्र गिरी ने कहा कि हम सभी महंत परिवार के सदस्यों ने निर्णय लिया है,कि अब बाबा काल भैरव की भैरव अष्टमी पर जो केक कटता था उसे भी नहीं काटा जाएगा इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का केक अब मंदिर में नहीं काटा जाऐगा उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई लोगों द्वारा अपने जन्मदिन पर बाबा के समक्ष केक काटे गए थे लेकिन इसको लेकर इतना बवाल नहीं हुआ था जितना इस बार हुआ है, जिसको देखते हुए हम लोग काफी आहत है. और हम सभी लोगों ने यह निर्णय लिया है कि अब इस व्यवस्था पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया जाए . फिलहाल साधू संत और काशी के विद्वान् एक स्वर से यही आवाज उठा रहे है की मंदिर में इस तरह की चीजे बिलकुल बर्दरस्त नहीं की जाएगी ये हमारी संस्कृति के खिलाफ है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News