देश – SA vs SL: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया, WTC की पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, ऑस्ट्रेलिया को नुकसान #INA

SA vs SL: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को हरा दिया है. साउथ अफ्रीका ने 109 रनों से जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका के इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव हुआ है. इस मुकाबले के लिए डेन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने इस मुकाबले में कुल 7 चटकाए.

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में रिकल्टन और काइल वेरेन की शतक के दम पर 358 रन बनाए थे. रिकल्टन ने 11 चौकों की मदद से 101 रनों की पारी खेली थी. जबकि वेरेन ने नाबाद 105 रन बनाए. कप्तान बावुमा ने 78 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 317 रन बनाए. इस दौरान बावुमा और एडिन मार्करम ने अर्धशतक लगाए. बावुमा ने 66 रन और मार्करम ने 55 रनों की पारी खेली.

श्रीलंका ने दूसरी पारी में टेके घुटने 

श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाए. इस दौरान पथुम निसंका ने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली. वहीं कमिंडु मेंडिस ने 48 रन बनाए. जबकि मैथ्यूज ने 44 रनों का योगदान दिया, लेकिन श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 238 रनों पर ही सिमट गई. इस दौरान कप्तान धनंजया डी सिल्वा ने 50 रन और कुसल मेंडिस ने 46 रनों की पारी खेली. टीम को 109 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा साउथ अफ्रीका

इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसने अब तक 10 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है. जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अब दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. उसने 14 मैच खेले हैं और 9 जीते हैं. जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया है. टीम इंडिया नंबर तीन पर बनी हुई है. भारत ने 16 मैच खेले हैं और 9 जीते हैं. जबकि 6 मैचों में हार का सामना किया है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गुजरात टायटंस को चैंपियन बनाएगा उनका ये 2.60 करोड़ वाला खिलाड़ी, शतक लगाकर दिए संकेत

यह भी पढ़ें:  Team India Playing-11: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बदलेगी भारत की प्लेइंग-11, ये 3 बदलाव तय


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science