देश – Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेहद करीबी मित्र का निधन, गम में डूबे दुनियाभर में फैले करोड़ों फैंस #INA

Sachin Tendulkar: साल 2024 जाते जाते एक बेहद मनहूस और निराशाजनक खबर दे गया है. ये खबर दुनियाभर के करोड़ों फैंस के लिए निराशाजनक तो है ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लिए निजी तौर पर बड़ी क्षति है. सचिन तेंदुलकर के एक बेहद करीबी मित्र और संगीत की दुनिया के बहुत बड़े नाम मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है. जाकिर दिल की बीमारी से ग्रस्त थे और 73 साल की उम्र में सेन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. 

सचिन से थी करीबी

अगर सचिन क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा नाम हैं तो संगीत की दुनिया जाकिर हुसैन के तबले की थाप पर थिरकती थी. जाकिर और सचिन को एक दूसरे के प्रोफेशन से प्यार था और यही वजह थी कि दोनों एक बेहद करीबी दोस्त थे और कई बार विज्ञापन और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी एक साथ नजर आ चुके थे. 2017 में दोनों को एक कार्यक्रम में एक साथ तबला बजाते हुए भी देखा गया था. सचिन तबला सम्राट को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दिया करते थे.  

दुनिया में बढ़ाया भारत का मान

जाकिर हुसैन का नाम भारत के अग्रणी शास्त्रीय संगीतकारों में था. उन्होंने अपने तबले की थाप से भारतीय शास्त्रीय संगीत को पूरी दुनिया में पहुंचाया. उनकी मांग पूरी दुनिया में थी. उन्हें साल 1988 में पद्म श्री, साल 2002 में पद्म भूषण और साल 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. उन्होंने संगीत की दुनिया का बड़ा पुरस्कार ग्रैमी अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. जाकिर ने तबला अपने पिता और महान तबला वादक अल्ला रक्खा खान से सीखा था.  

संगीत जगत तो बड़ा नुकसान

जाकिर हुसैन का निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ ही वैश्विक संगीत के लिए बहुत बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई असंभव है. हुसैन भारतीय संगीत और वैश्विक संगीत के बीच संतुलन की अद्भुत मिसाल थे. इस वजह से उनके निधन से दुनियाभर में फैले करोड़ों फैंस को गहरा सदमा लगा है.

ये भी पढ़ें-   Rohit Sharma: विराट कोहली की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के खिलाफ दिया बयान, पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में मचाई धूम, 15 गेंदों में ठोके 36 रन

ये भी पढ़ें-  SMAT 2024 Final: सूर्यकुमार यादव और रहाणे की शानदार पारी, मुंबई ने मध्यप्रदेश को हराकर जीती मुश्ताक अली ट्रॉफी

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science