देश – सलवार-कमीज-500 रुपए से गुजारा नहीं चलता… CM आतिशी ने बताया क्यों BJP को नहीं देना चाहिए वोट- #INA

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है और सियासी वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है. सीएम आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, उनको वोट मत देना क्योंकि एक सलवार कमीज से, एक शॉल से और 500 रुपये से पांच साल का गुजारा नहीं चलता है.

सीएम आतिशी ने आगे कहा, पांच साल का गुजारा अगर चलता है तो वो अरविंद केजरीवाल जी के कामों से चलता है. पांच साल का गुजारा अगर चलता है तो अरविंद केजरीवाल जी की फ्री बिजली से चलता है. पांच साल का गुजारा अगर चलता है तो वो जो झुग्गियों में घर-घर फ्री पानी अरविंद केजरीवाल देते हैं तो उससे चलता है.

सीएम आतिशी ने क्या-क्या कहा?

सीएम आतिशी ने दिल्ली वासियों को अपनी पार्टी के काम गिनाते हुए कहा, पांच साल का गुजारा आपके बच्चों की सरकारी स्कूल में अच्छी शिक्षा से चलता है. पांच साल का गुजारा मोहल्ला क्लिनिक में फ्री इलाज से चलता है. पांच साल का गुजारा महिलाओं की फ्री बस यात्रा से चलता है और पांच साल का गुजारा जो हर महिला को 2100 रुपये अरविंद केजरीवाल जी देने वाले हैं उससे चलेगा.

सीएम ने बीजेपी पर साधा निशाना

सीएम आतिशी ने बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा, अगर दिल्ली में कोई एक नेता हैं जिसने हमेशा झुग्गी में रहने वाले अपने भाई-बहनों के बारे में सोचा है, उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने के बारे में सोचा है तो वो नेता अरविंद केजरीवाल है.

उन्होंने आगे कहा, मैं झुग्गी में रहने वाले अपने बाई-बहनों को यह कहना चाहूंगी भारतीय जनता पार्टी से सचेत रहिए, वो आपकी झुग्गी में आएंगे उसका सर्वे करेंगे. झुग्गी को तुड़वाएंगे, झुग्गी को ढकेंगे और अगर आपका नाम-नंबर लेते हैं तो आपका वोट कटवाएंगे. आप सभी उन से सचेत रहिए.

AAP ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. आप ने रविवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी की, जिसमें 38 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मुख्यमंत्री आतिशी कालका जी से मैदान में उतरेंगी. इस बार केजरीवाल ने कई नेताओं के टिकट कांटे हैं और पार्टी में हाल ही में शामिल हुए नेताओं को मौका दिया है.

.

Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News