देश – Sanjay Malhotra: कौन हैं संजय मल्होत्रा, नियुक्त किए गए RBI के नए गवर्नर, पहले नहीं पढ़ा होगा ऐसा प्रोफाइल! #INA
Sanjay Malhotra: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को नया गवर्नर मिलने जा रहा है. राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. वे 11 दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे. मल्होत्रा वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. उनकी नियुक्ति वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल में विस्तार नहीं किए जाने के बाद की गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि संजय मल्होत्रा कौन हैं. यकीन मानिए आपने इतना मजबूत प्रोफाइल पहले किसी का पढ़ा होगा.
जरूर पढ़ें: India Bangladesh: घुटने पर आएगा बांग्लादेश! भारत ने बनाया प्लान 365, भूचाल लाएगा PM Modi का ये मास्टरस्ट्रोक
RBI के 26वें गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा
संजय मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे. बतौर आरबीआई गवर्नर तीन साल का उनका कार्यकाल होगा. मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं. उनका अबतक का प्रशासनिक करियर कमाल कर रहा है. टैक्स कलेक्शन, जीएसीटी, बिजली डिस्ट्रीब्यूशन फाइनेंस समेत कई अन्य सेक्टर्स में उन्होंने कमाल का काम किया है. तभी तो हर कदम पर सफलता उनके कदम चूमती रही है. आरबीआई गवर्नर के रूप में उनकी नियुक्ति मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने की है.
जरूर पढ़ें: Russia जंगी बाजी पलटने को तैयार, क्या है पुतिन का ‘ऑपरेशन सर्वनाश’, US समेत नाटो के 32 देशों की धड़कनें तेज
3 साल का होगा मल्होत्रा का कार्यकाल
संजय मल्होत्रा का एजूकेशनल बैकग्राउंड बहुत स्ट्रॉन्ग रहा है. उन्होंने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है. इतना ही नहीं उनके पास अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री भी है. संजय मल्होत्रा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तहत राजस्थान कैडर से अपनी सेवा शुरू की थी. वह अब रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे. उन्होंने उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद केंद्रीय बैंक की जिम्मेदारियां संभाली थी. संजय मल्होत्रा का कार्यकाल अगले 3 साल के लिए होगा.
Appointments Committee of the Cabinet has appointed Revenue Secretary Sanjay Malhotra as the next Governor of the Reserve Bank of India for a three-year term from 11.12.2024 pic.twitter.com/4UfunEGEuH
— ANI (@ANI) December 9, 2024
जरूर पढ़ें: Big News: मोदी सरकार की ये कैसी चाल? Azerbaijan ने पकड़ा माथा, India का ये कदम लाएगा भूचाल!
मल्होत्रा किन मामलों के हैं एक्सपर्ट
संजय मल्होत्रा वर्तमान में वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले वे इसी मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में सचिव थे. उनको राज्य और केंद्र सरकारों में वित्त और कराधान का अनुभव है. संजय मल्होत्रा को पब्लिक फाइनेंस, एनर्जी रिफॉर्म्स, इकोनॉमिक एडमिनिस्ट्रेशन, बिजली, वित्त, कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी और खनन समेत कई मामलों का जानकार बताया जाता है. साथ ही उनको बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर को भी अच्छा जानकार बताया जाता है.
जरूर पढ़ें: MRMS: मकड़ी की तरह चलता, दुश्मन को ढूंढकर उड़ा देता, जानिए- क्या है MRMS, जो बना सेना का नया ब्रह्मास्त्र
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.