देश- लखनऊ में शिया समुदाय ने निकाला कैंडल मार्च, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को रोकने की मांग की- #NA
शिया समुदाय ने निकाला मार्च
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भारत में जबरदस्त उबाल है. जगह-जगह बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. न सिर्फ हिंदू धर्म के लोग बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की है. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिया समुदाय के लोगों ने विश्वभर के अल्पसंख्यकों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला गया.
शुक्रवार रात को लखनऊ के छोटे इमामबाड़े से शुरू होकर यह मार्च विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. इस मार्च का नेतृत्व शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने किया. मार्च में विभिन्न धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई. दौरान सभी लोगों अपने हाथों में कैंडल और तख्तियां लेकर अत्याचारों के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें
#WATCH | Lucknow, UP: The Shia community, under the leadership of Maulana Kalbe Jawad, carry out a candlelight march at Chhota Imambara against the ongoing oppression and atrocities on the minority community in Bangladesh. pic.twitter.com/dUlek4IZTd
— ANI (@ANI) December 14, 2024
इस दौरान मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि वो अत्याचारियों के खिलाफ हैं चाहे वो किसी भी धर्म का क्यों न हो. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग की. साथ ही पाकिस्तान में शिया समुदाय पर हो रहे हमलों को लेकर विरोध जताया. धर्मगुरुओं ने संदेश दिया कि किसी भी देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे फौरन रोका जाना चाहिए. उन्होंने इजराइल, सीरिया, को लेकर भी नाराजगी जाहिर की.
#WATCH | Lucknow, UP: Maulana Kalbe Jawad says, “… We are always taught to stand up against the oppressor and in favour of those being oppressed… We urge the Indian government to pressurise the United Nations and Pakistan should be declared as a terrorist country. If pic.twitter.com/0klNkHPR2A
— ANI (@ANI) December 14, 2024
कल्बे जवाद ने कहा कि हमें हमेशा ज़ुल्म करने वालों के ख़िलाफ़ और ज़ुल्म झेल रहे लोगों के पक्ष में खड़ा होना सिखाया जाता है. उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि वह संयुक्त राष्ट्र पर दबाव डाले और पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश अपने तरीके नहीं सुधारता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ह मार्च इंसानियत के समर्थन में निकाला गया है. सभी समुदायों को एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इन मामलों पर संज्ञान ले और हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link