देश – खेल-खेल में चार बच्चियां पी गई कीटनाशक, अस्पताल में जारी इलाज #INA

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सोमवार शाम करीब 5 बजे डॉक्टर-डॉक्टर खेलते वक्त 10 वर्षीय लड़के ने गलती से अपनी चार भतीजियों को कपास में छिड़कने वाला कीटनाशक पिला दिया. जिसके बाद हड़कंप मच गया और परिजन बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे. 

बीमार बच्चियों में 3 वर्षीय संजा, 2 साल की मनीषा, 3 साल की रानू और 5 साल की माया शामिल हैं. कीटनाशक पीने के बाद सभी बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्होंने उल्टियां शुरू कर दीं. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें दानपुर सीएचसी ले जाया गया. जहां से उन्हें बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया.

खेलते-खेलते बच्चों ने पिया कीटनाशक

डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चियों की हालत खतरे से बाहर है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. घटना की जानकारी देते हुए रिश्तेदार रकम चंद ने बताया कि बच्चे खेल रहे थे और अचानक बच्चियों की तबीयत खराब हो गई. किसी को पहले तो समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ. बाद में पड़ताल से पता चला कि 10 वर्षीय लड़के ने खेल-खेल में कीटनाशक पिला दिया.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर बांसवाड़ा डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि चार बच्चियों ने खेल-खेल में जहरीला पदार्थ पी लिया. हालांकि उनकी हालत अब स्थिर है, पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है. फिलहाल, इस घटना ने बच्चों के खेल के दौरान सतर्कता बरतने की आवश्यकता को लेकर एक गंभीर संदेश दिया. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science