देश – Stock Market Opening: शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, टूटकर खुले सेंसेक्स और निफ्टी, यहां जानें मार्केट का हाल #INA

Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए ये सप्ताह ठीक नजर नहीं आ रहा. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन से ही बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. जबकि बीते सप्ताह में निवेशकों को बाजार में बढ़ोतरी से जमकर फायदा हुआ था. हालांकि इस सप्ताह एक बार फिर से निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. गुरुवार को भी बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई.
इसके बाद बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी टूटकर ओपन हुए. गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी 50 गिरावट के साथ खुले. बाजार की शुरुआत में ही बीएसई सेंसेक्स 13.86 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,512.28 पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी 50 15.30 अंक यानी 0.06 प्रतिशत गिरकर 24,626.50 अंक पर खुला.
ये भी पढ़ें: ‘महिला सुसाइड करती तो BF को जेल हो जाती’, अतुल के भाई ने की कानून में बदलाव की मांग, कहा- आदमियों की भी सुननी चाहिए
ओपनिंग के बाद बाजार में दिखी तेजी
गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत भले ही गिरावट के साथ हुई लेकिन इसने थोड़ी देर बाद रिकवरी शुरू की और ये हरे निशान में पहुंच गया. बाजार की ओपनिंग के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स में 50 अंकों का उछाल देखने को मिला. आज सुबह सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई. इसके अलावा टाटइन, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, रिलायंस के शेयर भी टूटकर कारोबार करते नजर आए. वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टीसीएस आज शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Aadhar Card बनवाने के लिए NRC के लिए आवेदन करना होगा जरूरी, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा एलान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.