देश – Stock Market Today: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स की 81,550 और निफ्टी 24,650 पर हुआ ओपन #INA

Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह भी उतार-चढ़ाव जारी है. जहां सोमवार को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई तो सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार मामूली उछाल के साथ ओपन हुआ. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी देखने को मिली.
10 दिसंबर को मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजार में बीएसई का सेंसेक्स और निफ्टी 50 हरे निशान के साथ खुले. जहां बीएसई का सेंसेक्स 55.68 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,564.14 पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 50 5.20 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,624.20 पर खुला.
क्या है सेंसेक्स के शेयरों का हाल
अगर बात करें आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों के बारे में तो इसके आधे से ज्यादा शेयर आज उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. जिसमें टाटा मोटर्स में सबसे अधिक 0.84 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. जबकि इंफोसिस, एचसीएलटेक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील में भी उछाल बना हुआ है. वहीं गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे अधिक 1.08 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. उसके बाद टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी गिरावट देखने को मिल रही है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.