देश – Study Tips: पढ़ा हुआ नहीं रहता याद, इन टिप्स को आज से करें फॉलो, लोग बोलेंगे जीनियस #INA

पढ़ाई के दौरान अक्सर हम सबके मन में एक सवाल आता है: “पढ़ा हुआ लंबे समय तक कैसे याद रखें?” चाहे परीक्षा की तैयारी हो, इंटरव्यू की पढ़ाई हो, या किसी नई स्किल को सीखने की कोशिश हो, पढ़ा हुआ याद रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए सही रणनीतियां अपनाने से आपकी याददाश्त मजबूत हो सकती है. हम कुछ टिप्स आपको बता रहे हैं जो आपकी मदद करेंगे.  

पढ़ाई का सही समय और स्थान चुनें

पढ़ाई के लिए शांत और व्यवस्थित जगह का चयन करें. सुबह का समय पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि तब दिमाग तरोताजा रहता है. पढ़ाई करते समय किसी भी तरह के डिस्ट्रैक्शन से बचें, जैसे मोबाइल या सोशल मीडिया.

समझकर पढ़ें, रटने से बचें

किसी भी विषय को सिर्फ याद करने के बजाय उसे गहराई से समझें. जब आप किसी विषय को समझते हैं, तो वह लंबे समय तक याद रहता है. उदाहरण और कहानियों के माध्यम से पढ़ाई को रोचक बनाएं.

छोटे-छोटे हिस्सों में पढ़ाई करें  

एक बार में ज्यादा सामग्री पढ़ने की कोशिश न करें. पढ़ाई को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें और हर हिस्से को अलग-अलग समय पर पढ़ें. यह तरीका ब्रेन को विषय को बेहतर तरीके से प्रोसेस करने में मदद करता है. 

नोट्स बनाएं  

पढ़ते समय महत्वपूर्ण बिंदुओं के नोट्स बनाएं. कलर-कोडिंग, हाइलाइटर्स, या डायराग्राम का उपयोग करें. नोट्स बनाते समय अपने शब्दों में लिखें, ताकि समझना आसान हो.  

रिवीजन (Revision) करें  

नियमित रूप से पढ़े हुए को रिवीजन करें ये सबसे इफेक्टिव टेक्नीक है. पढ़ाई के कुछ घंटे या दिन बाद रिवीजन करने से जानकारी दिमाग में पक्की हो जाती है. “स्पेस्ड रिवीजन” तकनीक का उपयोग करें, जहां आप समय-समय पर अंतराल में रिवीजन करते हैं.

एक्टिव रीकॉल का उपयोग करें

एक्टिव रीकॉल एक ऐसी तकनीक है जिसमें आप किसी विषय को बिना देखे याद करने की कोशिश करते हैं. जैसे किताब बंद करके खुद से सवाल पूछें. यह दिमाग को विषय के प्रति एक्टिव बनाता है और याद रखने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें-AI Engineer Salary: एआई इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है, 40 लाख या 80 लाख?

ये भी पढ़ें-Career Option: कौन से इंजीनियर बनना चाहते हैं आप? इन कोर्सेस को माना जाता है बेस्ट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science