देश – Subhash Ghai Health Update: मशहूर फिल्ममेकर की अब कैसी है तबीयत, डॉक्टर ने स्टेटेमेंट जारी कर दी हेल्थ अपडेट #INA
फिल्म निर्माता सुभाष घई के प्रवक्ता ने शनिवार यानी 7 दिसंबर देर शाम बताया कि बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती निर्देशक की हालत अब ठीक है. दरअसल, 79 साल के सुभाष घई को सांस लेने में परेशानी, कमजोरी और बार-बार चक्कर आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. निर्माता की देखभाल फेमस न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनय चौहान, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले और पलमोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं.
टीम ने दी जानकारी
उनकी टीम के मुताबिक अब उनकी हालत में सुधार देखा जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें जल्द ही आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. उनकी टीम ने बताया कि सुभाष घई बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें केवल रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्देशक पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं.
16 फिल्में की डायरेक्ट
सुभाष घई ने अपने करियर में 16 फिल्में डायरेक्ट की हैं, जिनमें से कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म ‘इकबाल’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. सुभाष घई न केवल एक बेहतरीन निर्देशक हैं, बल्कि एक इंस्पायरिंग निर्माता भी हैं जिन्होंने कई नए एक्टर्स को मौका दिया और उनके करियर को नई दिशा दी.
उनका बेस्ट एक्टिंग स्कूल
इसके अलावा सुभाष घई का एक एक्टिंग स्कूल भी है, जो आज दुनिया के सबसे बेहतरीन एक्टिंग स्कूलों में गिना जाता है. उन्होंने बॉलीवुड में नए और प्रतिभाशाली एक्टर्स को तैयार किया, जिनमें जैकी श्रॉफ, महिमा चौधरी जैसे सितारे शामिल हैं.
ये फिल्में दी
सुभाष घई ने बॉलीवुड की ‘राम लखन’, ‘कर्मा’, ‘सौदागर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दीं. इसके अलावा ‘परदेस’ जैसी फिल्म के जरिए शाहरुख खान को एक स्टार के तौर पर इंडस्ट्री में पहचान दिलवाई. इसके अलावा वह हाल ही में ‘ऐतराज 2’ और ‘खलनायक 2’ को लेकर भी चर्चा में है. उन्होंने इन फिल्मों के सीक्वल बनाने के बारे में विचार व्यक्त किया था, जिसमें पुराने स्टार्स की जगह नए चेहरों को मौका देने की बात की थी.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 3: तीसरे ही दिन अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने की इतनी कमाई, 400 करोड़ क्लब से बस इतनी दूर फिल्म
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.