देश – सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की शंभू बॉर्डर को खोलने वाली याचिका, जानें शीर्ष कोर्ट ने क्या कुछ कहा #INA
Supreme Court Reject Farmers Petition: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर को खोलने वाली याचिका को खारिज कर दिया. शीर्ष कोर्ट ने कहा कि इस मामले में पहले से ही एक याचिका लंबित हैं, ऐसे में नई याचिका पर सुनवाई नहीं होगी. बता दें कि पंजाब के किसान दिल्ली कूच करने के लिए शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. जिसके चलते शंभू बॉर्डर लंबे समय से बंद है.
ऐसे में वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी कि जिसमें मांग की थी कि शंभू बॉर्डर समेत पंजाब के सभी हाइवे को खोलने की मांग की गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (9 दिसंबर) को इसे खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें: UP के किसानों को नए साल से पहले बड़ा तोहफा, फ्री हो जाएगी खेती!
किसने दायर की थी याचिका
दरअसल, पंजाब के रहने वाले गौरव लूथरा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इसमें उन्होंने शीर्ष कोर्ट से केंद्र सरकार, पंजाब सरकार और हरियाणा सरकार को सभी राज्य की सीमाएं खोलने का निर्देश देने की मांग की गई थी. उन्होंने अपनी याचिका में तर्क दिया था कि बॉर्डर बंद करना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. हालांकि अदालत ने शंभू बॉर्डर बंद को खोलने को लेकर ये कहते हुए सुनवाई करने से इनकार कर दिया कि ऐसी ही एक अर्जी पहले से लंबित है. ऐसे में नई अर्जी पर सुनवाई नहीं की जा सकती.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर मिला IED से भरा संदिग्ध बैग
किसानों का दिल्ली मार्च टला
पंजाब के किसानों ने रविवार को दिल्ली कूच करने की कोशिश की थी. लेकिन उन्हें शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ने दिया गया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी. इसके बाद किसानों ने कल भी अपने मार्च को दिल्ली कूच करने से रोक लिया. इससे पहले शुक्रवार को भी किसानों ने दिल्ली जाने की कोशिश की थी, लेकिन तब भी किसान शंभु बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ पाए थे. इस दौरान 101 किसानों का एक जत्था दिल्ली कूच की जिद पड़ रहा रहा लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: Alert: इतने दिन का राशन घरों में कर लो स्टोर, IMD की चेतावनी, लगने वाला है लॉकडाउन!
किसान आज फिर बनाएंगे आंदोलन की रणनीति
बता दें कि पंजाब के किसान एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. उन्होंने पहले 6 दिसंबर को और उसके बाद 8 दिसंबर को कूच करने की कोशिश की. लेकिन दोनों ही दिन किसान शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ पाए. अब किसान एक बार फिर से आंदोलन की आगे की रणनीति बना रहे हैं. इसके लिए किसान संगठन आज यानी सोमवार को एक बैठक करने जा रहे हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा आंदोलन के लिए आगे की रणनीति बनाने के लिए बैठक करेगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.