देश – सीरियाई विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क से महज 20 किलोमीटर दूर होम्स पर बोला हमला #INA

जिहादी हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व में सीरियाई इस्लामी विद्रोहियों ने शनिवार को राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के खिलाफ तेजी से आगे बढ़ना जारी  रखा. उन्होंने दो प्रमुख दक्षिणी प्रांतों पर नियंत्रण कर लिया. देश के सबसे बड़े प्रांत   होम्स में प्रवेश किया और करीब पहुंच गए. राजधानी दमिश्क के लिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी बलों ने दारा प्रांत के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण   खो दिया है, जो देश में 2011 के विद्रोह का उद्गम स्थल था. पड़ोसी स्वीडा में गवर्नर, पुलिस, जेल प्रमुख और सत्तारूढ़ बाथ पार्टी के नेता अपने कार्यालय छोड़कर भाग गए थे. विद्रोही लड़ाकों ने कई प्रमुख चौकियों पर नियंत्रण कर लिया था.

सरकारी बलों की सुरक्षा में सेंध लगा दी

सेना और सशस्त्र बलों के जनरल कमांड ने एक बयान में कहा, “आतंकवादी तत्वों    द्वारा दूरस्थ सेना चौकियों पर हमले के बाद दारा और स्वेइदा में सक्रिय हमारी सेनाएं  पुन: तैनाती और पुनर्स्थापन कर रही हैं. उस दिशा में एक सुरक्षा घेरा स्थापित कर     रही हैं.” होम्स के रणनीतिक शहर में विद्रोहियों ने शहर के उत्तर और पूर्व में सरकारी बलों की सुरक्षा में सेंध लगा दी.

विद्रोही राजधानी दमिश्क की ओर बढ़ रहे

सेना के बयान में कहा गया है कि वह “आतंकवादी संगठनों के सामने होम्स और हामा प्रांतों में नियंत्रण हासिल करने की शुरुआत कर रही है”. विद्रोहियों ने दावा किया कि वे देश की राजधानी दमिश्क की ओर बढ़ रहे हैं. एक युद्ध निगरानीकर्ता ने बताया कि विद्रोही राजधानी शहर से केवल 20 किमी दूर हैं.

आंतरिक मंत्री मोहम्मद अल-रहमून ने राज्य को बताया,”दमिश्क और उसके ग्रामीण इलाकों के सुदूर किनारों पर बहुत मजबूत सुरक्षा और सैन्य घेरा है और कोई भी. इस रक्षात्मक रेखा को भेद नहीं सकता है, जिसे हम सशस्त्र बल बना रहे हैं.” मीडिया इससे पहले, सरकारी मीडिया ने भी दावा किया था कि असद दमिश्क में ही हैं और देश से भागे    नहीं हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News