देश – Tamil Nadu: डिंडीगुल के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, अब तक 7 लोगों की मौत, कई घायल #INA
Tamil Nadu Hospital Fire: दक्षिणी तमिलनाडु के डिंडीगुल में गुरुवार शाम एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक बच्चा और तीन महिलाएं भी शामिल है. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
रात 9 बजे लगी आग
जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे हुई. यहां ये हादसा हुआ वह शहर राजधानी चेन्नई से करीब 430 किलोमीटर दूर है. डिंडीगुल का सिटी अस्पताल हड्डी रोग विशेषज्ञा के लिए जाना जाता है. पुलिस और अग्निशमन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, आग की चपेट में आए अस्पताल के लिफ्ट से बाहर निकाले गए छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि कम से कम 32 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जबकि घायलों को डिंडीगुल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना में करीब 20 लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 13 December 2024 Ka Rashifal: सिंह समेत इन राशि के जातकों की किस्मत आज चमकेगी, जानें अन्य राशियों का हाल!
छह लोगों के मारे जाने की हुई पुष्टि
हालांकि अभी तक अग्निशमन सूत्रों ने सिर्फ 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. वहीं डिंडीगुल के जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी ने बताया कि हताहतों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. उन्होंने बताया कि गुरुवार रात करीब 8.45 बजे अस्पताल की पहली मंजिल से आग लगना शुरू हुई. कुछ ही देर में आग अस्पताल की तीसरी मंजिल तक फैल गई. उसके बाद अस्पताल की इमारत से करीब एक घंटा तक आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलती रहीं.
ये भी पढ़ें: Bangladesh को India की ओर से बड़ा झटका, उठाया ऐसा कदम कि ठप हो जाएंगे धंधे, खून के आंसू रोएगी यूनुस सरकार!
32 लोगों की बचाई गई जान
अग्निशमन सेवा के एक कर्मचारी ने बताया कि, ‘हमने लगभग 32 लोगों को सुरक्षित लोगों को बाहर निकाल लिया. उसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया. इस रेस्क्यू के बाद ही हमें पता चला कि अस्पताल की लिफ्ट में कुछ लोग फंसे हुए हैं. हमने उपकरण की मदद से लिफ्ट को तोड़ा. लिफ्ट के अंदर आठ लोगों फंसे हुए थे.’
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर बवाल, SA vs PAK सीरीज से 14 दिन पहले कोच ने टीम में शामिल होने से किया इनकार
50 एंबुलेंस के जरिए दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किए गए मरीज
अग्निशमन विभाग के मुताबिक, मृतकों में तीन साल का एक बच्चा भी शामिल है. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पा सकीं. वहीं आग लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों को 50 एंबुलेंस के जरिेए दूसरे अस्पतालों में भेजा गया है. जिला कलेक्टर के मुताबिक, फिलहाल हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं. अस्पताल से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.