देश – ये डील बड़ी है मस्त-मस्त! Amazon Sale Offers में 70% के झामफाड़ डिस्काउंट में ऑर्डर करें Redmi Earbuds #INA
Amazon Sale Offers: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया में रेडमी के ईयरबड्स पर छप्परफाड़ डील्स मिल रही है. आज हम आपको ऐसे ईयरबड्स के बारे में बता रहे हैं, जो सेल में 2.5 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं. लिस्ट में शॉामिल सभी ईयरबड्स का साउंड आउटपुट दमदार है. इनपर आप इमर्सिव ऑडियो क्वालिटी एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. अगर आप ईयरबड्स खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दमदार साउंड के लिए रेडमी का ईयरबड्स आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. Amazon Top Deals में इन ईयरबड्स को 2500 रुपए के बजट में ऑर्डर किया जा सकता है. ये बजट फ्रेंडली रेंज के ईयरबड्स हैं और इनमें आपको अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी. तो आइए देखते हैं रेडमी ईयरबड्स पर मिलने वाली डील्स को और अपने लिए ऑर्डर करते हैं एक अच्छा सा ईयरबड्स.
Best Headphones With Microphone: दिलों की बढ़ेगी धड़कनें जब सुनेंगे साउंड की एक-एक बीट
Amazon Sale Offers: धड़ाम से गिरी धमाकेदार साउंड वाले रेडमी ईयरबड्स की कीमत
क्या आप अपने लिए कोई बेहतरीन ईयरबड्स लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर चल रही सेल में रेडमी ईयरबड्स पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में हम आपके लिए इस सेल से बेस्ट रेडमी ईयरबड्स की लिस्ट लेकर आए है, जिन्हें आप किफायती कीमत पर अपना बना सकते हैं. अगर इन ईयरबड्स को आप Amazon Sale 2024 में HDFC बैंक कार्ड से ऑर्डर करेंगे, तो आपको 10% का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. वहीं, अगर कोई ईयरबड्स आपको बजट से बाहर मालूम पड़ता है, तो आप उन्हें किश्त पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. आइए देखें बेस्ट रेडमी ईयरबड्स की लिस्ट, जो ₹25,000 से कम कीमत पर मिल रहे हैं.
1. Redmi Buds 5 in Ear Ear Buds
रेडमी का यह ट्रूली वायरलेस इन ईयर ईयरबड्स है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है. इसका ब्लूटूथ रेंज इतना स्ट्रॉन्ग है कि यह आसानी से किसी भी डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है. 46 डीबी तक के न्वॉइज कैंसिलेशन फंक्शन के साथ इसे आप यूज कर सकते हैं. क्रिस्टल क्लीयर वॉयस कॉलिंग के लिए इसमें डुअल माइक फंक्शन दिया गया है. Amazon Sale Today में इस ईयरबड्स को आप 53% की छूट पर अपना बना सकते हैं.
सेल में 4,999 रुपये का यह ईयरबड्स 2,349 रुपये में मिल रहा है. 10 मिनट की चार्जिंग में यह आपको 4 घंटे का प्लेबैक देता है. फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले इस ईयरबड्स की बैटरी लाइफ 38 घंटे की है. फ्यूजन ब्लैक कलर के इस ईयरबड्स को आप सेल में किफायती कीमत में अपना बना सकते हैं. Redmi Buds 5 in Ear Ear Buds Price: Rs 2,349
2. Redmi Buds 5C in Ear Earbuds
एक्सेप्शनल साउंड क्वालिटी चाहिए? तो रेडमी के इस ईयरबड्स को लीजिए, जो इमर्सिव ऑडियो क्वालिटी देता है और जिसपर आप डीप बेस और क्रिस्प साउंड क्वालिटी एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. Amazon Sale 2024 में 4,999 रुपये का यह ईयरबड्स आपको 64% की छूट पर मिल रहा है. म्यूजिक लवर्स और गेमर्स को इसपर सूटेबल ऑडियो क्वालिटी मिलेगी. इस ईयरबड्स में हाइब्रिड न्वॉइज कैंसिलेशन सिस्टम है. 40 डीबी तक के न्वॉइज लेवल को यह ब्लॉक करता है.
क्वाड माइक्रोफोन सिस्टम के साथ इसपर आप क्रिस्टल क्लीयर कॉल सर्विस एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. रैपिड चार्जिंग को यह ईयरबड्स सपोर्ट करता है. 10 मिनट की चार्जिंग में इस ईयरबड्स पर आप 2 घंटे का प्लेबैक एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इसकी बैटरी लाइफ 36 घंटे की है. Redmi Buds 5C in Ear Earbuds Price: Rs 1,799
3. Redmi Buds 5C Bluetooth Earbuds
बिना किसी डिस्ट्रैक्शन के गाने सुनना है, तो रेडमी का सिम्फनी ब्लू कलर का यह ईयरबड्स लीजिए. ट्रू वायरलेस कनेक्टिविटी वाले इस ईयरबड्स में आपको 40 डीबी तक का न्वॉइज कैंसिलेशन सिस्टम मिलेगा. क्वाड माइक की मदद से आप बिना किसी परेशानी के किसी से भी फोन कॉलिंग पर बात कर सकेंगे. इस ईयरबड्स में इक्वलाइजर कस्टमाइज करने का फंक्शन है. Amazon Sale Today में दमदार साउंड आउटपुट वाले इस ईयरबड्स को आप 70% के शानदार छूट पर ले सकते हैं.
10 मिनट की चार्जिंग में यह ईयरबड्स 2 घंटे का प्लेबैंक देता है. इसकी बैटरी लाइफ 36 घंटे की है. प्रोफेशनल गेमिंग के लिए यह ईयरबड्स सूटेबल है. अगर पैसे कम पड़े, तो आप इसे 75 रुपये के EMI पर ऑर्डर कर सकते हैं. इसका डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी दोनों बहुत शानदार है. Redmi Buds 5C Bluetooth Earbuds Price: Rs 1,524
यह भी पढ़ें: Which Laptop Is Good In Quality क्वालिटी के मामले में कौन-सा लैपटॉप है बेस्ट?
4. Redmi Buds 5 Bluetooth TWS Earbuds
फ्यूजन पर्पल कलर का यह ईयरबड्स दिखने में बेहद क्लासी लगता है और लाउड साउंड के लिए इसमें 12.4 मिमी का ऑडियो ड्राइवर लगा है. 46 डीबी तक के न्वॉइज कैंसिलेशन के साथ इसपर आप बिल्कुल साफ आवाज में गाने सुन सकते हैं. फोन कॉलिंग के लिए इसमें क्वाड माइक है. AI कॉल एन्हेंसमेंट फीचर इसमें वॉयस कॉलिंग के दौरान क्रिस्टल क्लीयर ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है. Amazon Sale Offers में 4,999 रुपये के इस ईयरबड्स को आप 2,499 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.
सेल में इस ईयरबड्स पर 50% की छूट है. इसकी बैटरी लाइफ 38 घंटे की है. 10 मिनट की चार्जिंग में यह ईयरबड्स 4 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है. पिछले महीने इस ईयरबड्स को 300 से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. इसमें ढेर सारे कलर ऑप्शन भी हैं. Redmi Buds 5 Bluetooth TWS Earbuds Price: Rs 2,499
5. Redmi Buds 5C Bluetooth in Ear Earbuds
रिच, हाई क्वालिटी साउंड के लिए रेडमी का यह ईयरबड्स परफेक्ट ऑप्शन है. 12.4 मिमी के ऑडियो ड्राइवर के साथ इसपर आप शानदार ऑडियो क्वालिटी में गाने सुन सकते हैं. यह ईयरबड्स 36 घंटे तक का प्लेटाइम देता है. इसकी बैटरी लाइफ लॉन्ग लास्टिंग है. Amazon Sale 2024 में बेस व्हाइट कलर का यह ईयरबड्स 70% के बंपर छूट पर मिल रहा है. 40 डीबी तक के न्वॉइज कैंसिलेशन के साथ इसपर आप गाने सुन सकते हैं.
फोन कॉलिंग के लिए इसमें क्वाड माइक दिया गया है. इस ईयरकबड्स में आप इक्वलाइजर कस्टमाइज कर सकते हैं. 10 मिनट की चार्जिंग में यह 2 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है. यह डस्ट और वाटर रेजिंस्टेंट फीचर वाला ईयरबड्स है, जो धूल और पानी से खराब नहीं होता. Redmi Buds 5C Bluetooth in Ear Earbuds Price: Rs 1,511
Amazon Sale Offers में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.