देश – इस बार पूर्व मिस इंडिया हुईं Digital Arrest, 99 हजार का हुआ नुकसान, 2 घंटे तक कमरे में रहीं कैद #INA

Shivankita Dixit Digital Arrest Case: डिजिटल अरेस्ट के मामले देशभर में बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां भी चिंतित होने लगी हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों की मेहनत की कमाई खातों से साफ हो रही है. आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक इसका शिकार हो रहे हैं. इस बार पूर्व मिस इंडिया वेस्ट बंगाल 2017 रहीं शिवांकिता दीक्षित को साइबर ठगों ने शिकार बना लिया.
जानकारी के मुताबिक शिवांकिता को 2 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से 99 हजार ट्रांसफर करवा लिए. उनका कहना है कि उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, ऐसा लग रहा था कि मानो उन्हें हिप्नोटाइज किया गया है. वह किसी की भी नहीं सुन रही थी. इस संबंध में शिवांकिता के पिता संजय दीक्षित ने पुलिस में शिकायत दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गई है.
इस तरह बनाया शिकार
बता दें कि घटना वाले दिन मंगलवार की शाम करीब चार बजे शिवांकिता अपने घर में थीं. इसी दौरान उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई. इस कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया. उसने शिवांकिता को बताया कि उसके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड सिम कार्ड के जरिए दिल्ली में एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया है.
दो घंटे तक बनाया डिजिटल अरेस्ट
इतना ही नहीं ठग ने आगे कहा कि 24 बच्चों के अपहरण के बाद इसी खाते में फिरौती की रकम मंगाई गई है. जालसाज ने शिवांकिता(Shivankita Dixit Digital Arrest Case) पर मनी लॉन्डरिंग का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि सीबीआई की टीम जल्द ही उसे अरेस्टकरने के लिए निकलने वाली है. बुरी तरह से डराने के बाद इस जालसाज ने कहा कि वह उसकी मदद करना चाहता है. साथ ही कहा कि यदि वह जांच में सहयोग नहीं करेगी तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
99 हजार रुपये की लगी चपत
आरोपी यहीं नहीं रुके उन्होंने शिवांकिता(Shivankita Dixit Digital Arrest Case) से फोन नहीं काटने को कहा और फिर whatsapp पर वीडियो कॉल किया. इसमें एक कमरे में चार पांच अधिकारी की तरह दिखने वाले लोग बैठे दिखाई दिये थे. इन सभी ने शिवांकिता के मन में डर बैठा दिया. ठगों ने देखते ही देखते महज दो घंटे के अंदर एक बैंक खाते में उससे 99 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए. जालसाजों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने अपने पिता को घटना के बारे में बताया. इसके बाद पिता ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.