देश – इस महिला ने महिला सशक्तिकरण के नारे को किया साकार, रचा ऐसा इतिहास की आपको होगा गर्व #INA

महिलाओं के लिए बड़ी खबर आई है. एक महिला ने इतिहास रच दिया है, जिससे पूरा महिला समुदाय गौरवांनवित हो गया है. अफ्रीकी देश नामीबिया के इतिहास में पहली बार कोई महिला देश की राष्ट्रपति बनी है. महिला का नाम नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह है. यह देश के पहली महिला राष्ट्रपति हैं. बता दें, इससे पहले नंदी देश की उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यरत थीं. 

विपक्षी नेता को मिली करारी हार

दरअसल, मंगलवार को नामीबिया में हुए संसदीय चुनाव के नतीजे सामने आए हैं. चुनाव में स्वैपो पार्टी को 57 प्रतिशत वोट मिले हैं. बता दें, राष्ट्रपति बनने के लिए 50 प्रतिशत वोटों की आवश्यकता थी. खास बात है कि नंदी ने अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी मात दी है. उनके प्रतिद्वंदी पांडुलेनी इटुला को सिर्फ 26 प्रतिशत वोट ही मिले हैं. 1990 में नामीबिया को दक्षिण अफ्रीका से आजादी मिली थी. उस वक्त से नंदी नदैतवाह लगातार राजनीति में सक्रिय रहीं. इसी सक्रियता का नतीजा है कि उन्होंने देश में इतिहास रच दिया है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM मोदी के खास नितिन गडकरी को दिल्ली आने में लगता है डर, जानें चौंकाने वाली वजह

विपक्ष ने लगाए खूब आरोप

चुनाव में मिली करारी हार से बौखलाये हुए विपक्षी दल ने चुनाव की प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाए हैं. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि मतपत्र की कमी और अन्य तकनीकी खराबी की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कोर्ट में जाने की बात कही है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh Tent Booking: महाकुंभ जा रहे हैं तो IRCTC से अपने लिए बुक करिए टेंट, नया अनुभव लेकर देखिए

ऐसा है नंदी का राजनीतिक सफर

नंदी की उम्र 72 साल है. वे राजनीति में लंबे समय से स्रकिय हैं. 1960 के दशक में उन्होंने स्वैपो पार्टी ज्वाइन की थी. उन्होंने इसके बाद विदेश मंत्री सहित कई वरिष्ठ भूमिकाएं निभाई हैं. वे स्वैपो पार्टी की महत्वपूर्ण नेता थीं. देश की आजादी के बाज से वे किसी-न-किसी प्रकार से देश का नेतृत्व कर रहीं हैं. पार्टी के अन्य नेताओं के उलट नंदी की छवि भ्रष्टाचार मुक्त रही है. उन्होंने अपनी जीत के बाद नामीबियाई लोगों का आभार किया और कहा कि नामीबियाई ने शांति और स्थिरता के लिए  मतदान किया है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस में जारी खींचतान के बीच अजित पवार की हुई चांदी, कारण जानते ही आप भी कहेंगे हैं!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science