देश – Top Selling Fitbit Smartwatch: स्टाइलिश डिजाइन और बेसिक फिटनेस ट्रैकिंग, सिंगल चार्ज में कई दिनों कर सकेंगे यूज #INA

Top Selling Fitbit Smartwatch: क्या आप अपने हेल्थ और फिटनेस गोल को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं? अगर आप खुद को वेलनेस की ओर आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं, तो इसके लिए उपयोग Fitbit स्मार्टवॉच जरूर कैरी करें. ये आपके फिटनेस गोल को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे. एडवांस टेक्नोलॉजी वाले ये स्मार्टवॉच आपको हर पल फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और आपको हर्ट रेट, कैलोरी बर्न, पल्स रेट की जानकारी देते हैं. बिगिनर्स से लेकर प्रोफेशनल फिटनेस फ्रीक तक इन स्मार्टवॉच को कैरी कर सकते हैं. इनमें आपको सुपर ईजी ऑपरेशन मिलता है. सिंगल चार्ज में इन स्मार्टवॉच को आप 6 दिनों तक यूज कर सकते हैं. 

Which Size TV Is Best For Home: 43, 50, 55 या 65 इंच

Top Selling Fitbit Smartwatch: 6 दिनों तक की बैटरी लाइफ और फिटनेस ट्रैकिंग फिचर 

क्लासी डिजाइन वाले फिटबिट स्मार्टवॉच में आपको आईफोन और एंड्रॉयड फोन कंपैटिबिलिटी मिल रहा है. इन स्मार्टवॉच को आप ऐप कंट्रोल सकते हैं. स्लिम डिजाइन स्मार्टवॉच पसंद करने वालों को यह फिटनेस बैंड जरुर पसंद आएगा. इसमें आप गाने बजा सकते हैं. एक्सरसाइज और जॉगिंग करते वक्त इन गानों को सुन सकते हैं. फिटबिट के स्मार्टवॉच में आपको नोटिफिकेशन एक्सेस फंक्शन भी मिलता है,  जिससे आप फोन में आ रहे मैसेजज को Fitbit Watches में देख सकते हैं. फिटबिट स्मार्टवॉच की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है. इन्हें आप लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. कंपनी इस ब्रांड के स्मार्टवॉच पर वारण्टी देती है. 

1. Fitbit Inspire 2 Health & Fitness Tracker 

फिटबिट के रोज रेड कलर के इस स्मार्टवॉच के साथ हेल्दी हैबिट की ओर आगे बढ़िए. इसमें आपको 1 साल के लिए मुफ्त प्रीमियम ट्रायल मिल रहा है. स्लिम डिजाइन के इस स्मार्टवॉच को आप आसानी से यूज कर सकते हैं. यह फिटनेस ट्रैकर 24 घंटे आपको हर्ट रेट की जानकारी देता है. इसमें एक्टिव जोन मिनट है. इस Men’s Smart Watches में आप अपनी एक्टिविटी और स्लिपिंग टाइम मॉनिटर कर सकते हैं. 

Fitbit Inspire 2 Health & Fitness Tracker 

यहां देखें 

इसकी बैटरी लाइफ 10 दिनों की है. यह स्मार्टवॉच फिटनेस और न्यूट्रीशियन प्रोग्राम के साथ पेयर्ड रहता है. इसमें पर्सनलाइज्ड इनसाइट फंक्शन है. वॉच में स्मॉल और लार्ज दो साइज के फिटनेस बैंड हैं. इसे लड़के और लड़कियां दोनों कैरी कर सकते हैं. Fitbit Inspire 2 Health & Fitness Tracker Price: Rs 6,999

2. Fitbit Sense 2 Health & Fitness Watch 

शैडो ग्रे और ग्रेफाइट कलर का यह फिटनेस वॉच बोल्ड लुक पसंद करने वाले लड़कों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपको पूरे दिन बॉडी रिस्पॉन्स ट्रैकिंग मिलता है. स्ट्रॉन्ग मॉनिटरिंग के लिए इसमें स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाला सेंसर दिया गया है. 6 महीने के प्रीमियम मेंबरशिप के साथ इसे आप लंबे समय तक यूज कर सकत हैं. यह Fitbit Watches आपको 24 घंटे ऑक्सीजन लेवल बताता है. 

Fitbit Sense 2 Health & Fitness Watch 

यहां देखें 

इसमें स्लिप प्रोफाइल फंक्शन है, जो आपको स्लिपिंग टाइम और नींदज न आने की वजब बताता है. ECG ऐप से इसे आप कंट्रोल कर सकते हैं. इसकी बैटरी लाइफ 6 दिनों की है. वॉच में आप कॉल नोटिफिकेशन, टेक्स्ट और ऐप एक्सेस की जानकारी ले सकते हैं. Fitbit Sense 2 Health & Fitness Watch Price: Rs 21,799

3. Fitbit Charge 5 Infinity Band

अगर आप प्रोफेशनल क्रिएटिव्स हैं और बोल्ड लुक वाला स्मार्टवॉच कैरी करना पसंद करते हैं, तो ब्लैक कलर का यह फिटनेस बैंड ले सकते हैं. मॉडर्न डिजाइन का यह वॉच वाटर रेजिस्टेंट और स्टेन रेजिस्टेंट है. पानी गिरने से यह खराब नहीं होता है और न ही इसपर कभी कोई जिद्दी निशान लगता है. स्विमिंग करते वक्त भी इस Men’s Smart Watches को आप कैरी कर सकते हैं. 

Fitbit Charge 5 Infinity Band

यहां देखें 

सोते वक्त इसे पहनकर सोने से यह घड़ी खराब नहीं होगी. यह लाइटवेट डिजाइन का स्मार्टवॉच सिलिकॉन मटेरियल से बना है. इसमें आपको अच्छी ड्युरेबिलिटी मिलती है. हाई इंटेंसिटी वर्कआउट के दौरान के इसे आप कैरी कर सकते हैं. Fitbit Charge 5 Infinity Band Price: Rs 8,389

यह भी पढ़ें: Is Lenovo Or HP Better लेनोवो और एचपी में छिड़ी जंग! ओवरऑल परफॉर्मेंस के मामले में कौन है बेस्ट?

4. Fitbit Inspire 3 Health & Fitness Tracker

फिटबिट का यह फिटनेस ट्रैकर हमेशा वेलनेस ट्रैकिंग का काम करता है. इससे आप अपना स्ट्रेस मैनेजमेंट स्कोर जान सकते हैं. यह आपको रोजाना फिटनेस ट्रैकिंग की जानकारी देता है. स्टाइलिश डिजाइन के इस वॉच में स्लिप प्रोफाइल है, जिससे आप लाइट स्लिपिंग, इंटेंस्ड स्लिपिंग और रेस्ट पोजिशन की जानकारी ले सकते हैं. यह Top Selling Fitbit Smartwatch ब्लड ऑक्सीजन लेवल भी बताता है. 

Fitbit Inspire 3 Health & Fitness Tracker

यहां देखें 

इसमें कॉल, टेक्स्ट और ऐप नोटिफिकेशन फंक्शन है. इसकी बैटरी लाइफ 10 दिनों की है. 6 महीने के प्रीमियम मेंबरशिप के साथ इसे आप कई सालों तक यूज कर सकते हैं. इस वॉच में एक स्मॉल साइज और एक लार्ज साइज का स्ट्रैप दिया गया है. Fitbit Inspire 3 Health & Fitness Tracker Price: Rs 8,999

5. Fitbit Versa 4 Fitness Watch 

समझ नहीं आ रहा कौन-सा एक्सरसाइज कितनी देर करना है? तो स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाला यह स्मार्टवॉच लीजिए, जो आपको वर्कआउट सेशन के हिसाब से सही वर्कआउट इंटेसिटी लेवल के बारे में बताता है. इस स्मार्टवॉच पर आप अपने वर्कआउट इंटेसिटी को माप सकते हैं. इसमें 40 से अधिक एक्सरसाइज मोड है. रियल टाइम के हिसाब से यह Fitbit Watches आपको फिजिकल एक्टिविटीज की जानकारी देता है. 

Fitbit Versa 4 Fitness Watch 

यहां देखें 

मैप नेविगेशन के लिए इसमें जीपीएस लगा है. इस स्मार्टवॉच पर आप कॉल, टेक्स्ट और ऐप नोटिफिकेशन को एक्सेस कर सकते हैं. इसकी बैटरी लाइफ 6 दिनों की है. वॉच को बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा. Fitbit Versa 4 Fitness Watch Price: Rs 20,319

Top Selling Fitbit Smartwatch में अन्य प्रोडक्ट्स यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science