देश – Top Selling Lenovo IdeaPad: परफॉर्मेंस में इनसे बेहतर कोई नहीं! प्रोसेसर से लेकर डिस्प्ले क्वालिटी तक सब है झक्कास #INA

Top Selling Lenovo IdeaPad: क्या आप जानते हैं लेनोवो के टॉप सेलिंग लैपटॉप कौन-से हैं? अगर नहीं तो एक बार इस लेख को देख लें और आपको अपने इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. लेनोवो लैपटॉप बेहतर कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस के लिए विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑफिस होम एंड स्टूडेंट 2021 सॉफ्टवेयर दिया गया है साथ ही Xbox GamePass अल्टीमेट पर 3 महीने की मेम्बरशिप फ्री मिलेगी. इनमें 2x USB-A 3.2 Gen 1, 1x USB-C 3.2 Gen 1 (डेटा ट्रांसफ़र, पावर डिलीवरी 3.0, और डिस्प्लेपोर्ट 1.2), 1x हेडफ़ोन/माइक्रोफ़ोन कॉम्बो जैक (3.5 मिमी), 1x HDMI 1.4b और 1x कार्ड रीडर जैसे पोर्ट्स की सुविधा मिलती है.

अल्ट्रा थिन और लाइटवेटेड लैपटॉप में लेनोवो अवेयर, व्हिस्पर वॉयस और आई केयर जैसे स्मार्ट लर्निंग फीचर्स मिलते हैं. 4 साइड नैरो बेज़ल डिज़ाइन वाले लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड लगा है, जिससे अँधेरे में भी टाइपिंग करना आसान हो जाता है.  Lenovo Laptops रैपिड चार्ज को सपोर्ट करते हैं और इतनी बैटरी लाइफ भी काफी लंबी है. लैपटॉप में FHD 1080p कैमरा लगा है, जो प्राइवेसी शटर के साथ आता है साथ ही इनमें इंटीग्रेटेड डुअल ऐरे माइक्रोफोन की सुविधा मिलती है. इनमें 2x 1.5W HD स्टीरियो स्पीकर और इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए यूजर फेसिंग स्पीकर लगे हैं. 

IPL 2025 का असली मजा देंगे Best Ubon Bluetooth Speakers, धाकड़ बेस के साथ मिलेगा सिनेप्लेक्स जैसा साउंड

Top Selling Lenovo IdeaPad के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हैं कमाल के 

लैपटॉप में FHD IPS (1920×1080) डिस्प्ले लगी है, जिसमें 300Nits ब्राइटनेस मिलती है साथ ही Best Laptop In India की स्क्रीन एंटी ग्लेयर और TUV लो ब्लू लाइट सर्टिफाइड भी. ये लैपटॉप 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं और इस्तेमाल करने में भी आसान हैं. 

 

Lenovo IdeaPad 1 Rs38,190
Lenovo IdeaPad Slim 3 Rs50,408
Lenovo IdeaPad Slim 5 Rs61,020
Lenovo IdeaPad Slim 3 Rs66,190
Lenovo IdeaPad Flex 5 Rs62,991

 

1. Lenovo IdeaPad 1 

लेनोवो के इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 5500U प्रोसेसर दिया गया है जिसकी 2.1 GHz बेस स्पीड है और 4.0 GHz मैक्सिमम स्पीड है. इसमें 8GB RAM और 512 GB SSD स्टोरेज मिलती है. इसमें प्री-लोडेड विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ और एमएस ऑफिस होम एंड स्टूडेंट 2021 लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ आता है. 

Lenovo IdeaPad 1

यहां देखें

इसमें 42Wh की बैटरी लगी है जो रैपिड चार्ज को सपोर्ट करती है और 9 घंटे तक का प्लेटाइम देती है. Top Selling Lenovo IdeaPad के फंक्शन को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. Lenovo Laptop Price: Rs38,190 

2. Lenovo IdeaPad Slim 3

अल्ट्रा थिन और हल्का लैपटॉप Xbox GamePass अल्टीमेट 3 महीने की फ्री मेंबरशिप के साथ आता है. इसे आप आसानी से अपने साथ कैरी कर सकते हैं. लैपटॉप में लेनोवो अवेयर, व्हिस्पर वॉयस और आई केयर जैसे स्मार्ट लर्निंग फीचर्स मिलते हैं. 

Lenovo IdeaPad Slim 3

यहां देखें

लैपटॉप सिर्फ 15 मिनट में चार्ज होकर 2 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देता है. इसमें 2x 1.5W HD स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो और इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए यूजर फेसिंग स्पीकर की सुविधा मिल रही है. Lenovo Laptop Price: Rs50,408

3. Lenovo IdeaPad Slim 5 

पूरी तरह से मेटल बॉडी के साथ आ रहा पतला और हल्का लैपटॉप दिखने में काफी स्टाइलिश है और इसमें एंटी-ग्लेयर, इंटेलिजेंट सेंस-सुपर रिज़ॉल्यूशन और TUV लो ब्लू लाइट प्रोटेक्शन वाली डिस्प्ले लगी है. स्मार्ट पावर के साथ इंटेलिजेंट पावर और कूलिंग फीचर इसमें दिया गया है. 

Lenovo IdeaPad Slim 5

यहां देखें

Intel Core i5-12450H प्रोसेसर वाले इस Best Laptop In India में 16GB RAM और 1TB SSD स्टोरेज मिलती है साथ ही इसमें इंटीग्रेटेड इंटेल UHD ग्राफ़िक्स मिलते हैं. Lenovo Laptop Price: Rs61,020

Best TV 55 Inch India की मार्केट में बंपर डिमांड, घर ले आएं तो मल्टीप्लेक्स जाना जाएंगे भूल

4. Lenovo IdeaPad Slim 3

पतला और हल्का लैपटॉप एलेक्सा बिल्ट-इन फीचर से लैस है और इस पर 1 साल की वारंटी मिल रही है. इनमें 2x USB-A 3.2 Gen 1, 1x USB-C 3.2 Gen 1 (डेटा ट्रांसफ़र, पावर डिलीवरी 3.0, और डिस्प्लेपोर्ट 1.2), 1x हेडफ़ोन/माइक्रोफ़ोन कॉम्बो जैक (3.5 मिमी), 1x HDMI 1.4b और 1x कार्ड रीडर जैसे पोर्ट्स की सुविधा मिलती है.

Lenovo IdeaPad Slim 3

यहां देखें

बेस्ट Lenovo Laptops में शामिल इस टॉप मॉडल में 3-सेल 47Wh बैटरी लगी है, जो 8 घंटे तक का प्लेटाइम देती है. यूज़र्स ने भी इस लैपटॉप को टॉप रेटिंग्स दी है. Lenovo Laptop Price: Rs66,190

5. Lenovo IdeaPad Flex 5

लेनोवो के इस लैपटॉप में इंटीग्रेटेड इंटेल आइरिस Xe ग्राफ़िक्स कार्ड लगे हैं, जिससे विज़ुअल्स एकदम बेहतर दिखाई देते हैं. 2-इन-1 लैपटॉप में हाई प्रोसेसर दिया गया है, जिससे डिवाइस की परफॉर्मेंस बेहतर होती है. 

Lenovo IdeaPad Flex 5

यहां देखें

बैकलिट कीबोर्ड, फिंगरप्रिंट, FHD कैमरा, एलेक्सा जैसी सुविधाओं के साथ आ रहे इस लैपटॉप पर 1 साल की वारंटी भी मिल रही है. Lenovo Laptop Price: Rs62,991

Top Selling Lenovo IdeaPad में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News