देश – गुजरात के भरूच में दर्दनाक हादसा, फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में जोरदार ब्लास्ट, 4 कर्मचारियों की मौत #INA
Bharuch Factory Explosion: गुजरात के भरूच में मंगलवार को एक फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में जोरदार ब्लास्ट हो गया. जिसमें चार कर्मचारियों की हो गई. जानकारी के मुताबिक, हादसा भरूच के अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक इंडस्ट्रियल यूनिट के स्टोरेज टैंक में मंगलवार दोपहर को हुआ. ब्लास्ट के बाद पूरी फैक्ट्री को खाली करा दिया गया लेकिन उसमें चार मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है.
हादसे पर क्या बोले पुलिस अधिकारी
फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में धमाके के बाद भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने बताया कि ये धमाका तब हुआ जब मजदूर डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में एक स्टोरेज टैंक के ऊपर काम कर रहे थे. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. धमाके के बाद भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता लगाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: ‘LAC पर हालात सामान्य, अब सीमा विवाद सुलझाने पर जोर’, विदेश मंत्री जयशंकर ने लोकसभा में दी जानकारी
कुछ दिन पहले वडोदरा में हुआ था हादसा
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब गुजरात की किसी फैक्ट्री में ऐसा हादसा हुआ हो. इससे पहले गुजरात के वडोदरा के कोयाली इलाके में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एक रिफाइनरी में जोरदार धमाका हुआ था. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी. रिफाइनरी में धमाके के बाद पूरे इलाके में धुआं छा गया था. हालांकि गनीमत ये रही कि समय रहते सभी मजदूरों और कर्मचारियों को रिफाइनरी से निकाल लिया गया था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra New CM: एकनाथ शिंदे को लेकर आई बुरी खबर, अब इस नेता के नाम पर लगेगी मुहर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.