देश – Train Accidents: देशभर में 8 महीनों में हुए 29 ट्रेन हादसे, केंद्र सरकार ने बताई ये वजह #INA
Train Accidents: देशभर में पिछले आठ महीनों में 29 ट्रेन हादसे हुए हैं. ये बाद सोमवार को रेलमंत्री अश्विनी वैश्वण ने राज्यसभा में बताई गई. जिसमें कहा गया कि चालू वित्तीय वर्ष में 26 नवंबर तक उपकरणों की विफलता और तोड़फोड़ सहित अन्य कारणों से कुल 29 ट्रेन हादसे हुए हैं. जिनमें 17 लोगों की मौत हुई है. जबकि 71 लोग घायल हुए हैं.
रेलवे मंत्री दी राज्यसभा में जानकारी
संसद के उच्च सदन राज्यसभा में 29 नवंबर को एक लिखित उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के हादसों का विवरण दिया. उन्होंने दुर्घटनाओं को महीनों के क्रम में बताया. रेल मंत्री ने ये सभी जानकारियां द्रमुक सांसद कनिमोझी द्वारा पूछे गए सवालों के जबाव में दी. जिसमें उन्होंने पिछले वर्ष के दौरान मालगाड़ियों सहित रेल दुर्घटनाओं की संख्या और कारणों के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें: Aliya fakhri: ‘तुम सब मरोगे’, चीखते हुए नरगिस की बहन ने किया बड़ा कांड, जानिए कौन है इश्क में कातिल बनी आलिया
बता दें कि द्रमुक सांसद कनिमोझी ने “ऐसी दुर्घटनाओं के कारणों की जांच के लिए नियुक्त समितियों की संख्या”, “जांच समितियों के निष्कर्ष और उस पर की गई कार्रवाई” और “पीड़ितों को सरकार द्वारा भुगतान की गई मुआवजे की राशि” के बारे में भी जानकारी मांगी थी.
ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में लगाया गया मार्शल लॉ, राष्ट्रपति यून सुक येओल ने आपातकालीन संबोधन में की घोषणा
राज्यसभा में क्या बोले रेल मंत्री
राज्यसभा में अपने जवाब में रेलमंत्री वैष्णव ने कहा कि, “पिछले कुछ वर्षों में उठाए गए विभिन्न सुरक्षा उपायों के परिणामस्वरूप, दुर्घटनाओं की संख्या में भारी गिरावट आई है. जिसके चलते ट्रेन दुर्घटनाएं 2014-15 में 135 से घटकर 2023-24 में 40 हो गई हैं.” उन्होंने आगे कहा कि, “यह ध्यान दिया जा सकता है कि 2004-14 के दौरान कुल 1,711 ट्रेन हादसे हुए यानी औसतन 171 प्रति वर्ष थे, जो 2014-24 के दौरान घटकर 678 (औसतन 68 प्रति वर्ष) हो गई हैं. यानी इसमें 60 प्रतिशत की कमी आई है.
ये भी पढ़ें: Big News: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 22 हजार करोड़ के हथियार खरीद को मंजूरी, सेना को मिलेंगे ये खतरनाक वीपन्स
अश्विनी वैष्णव के अनुसार, रेल दुर्घटनाओं की जांच वैधानिक निकाय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत रेलवे सुरक्षा आयुक्त और विभाग जांच समितियों द्वारा मानदंडों के अनुसार की जाती है. मंत्री ने जांच की स्थिति का विवरण देते हुए कहा कि, “एजेंसियां, उचित विचार-विमर्श के बाद, विभिन्न दुर्घटनाओं में अपने निष्कर्ष और सिफारिशें प्रस्तुत करती हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.