देश – Travel Bags For Travel जहां भी जाए साथ निभाए, आकर्षक रंग के साथ 360 डिग्री मूवेबल व्हील्स सिस्टम #INA

Travel Bags For Travel: अगर आप अपनी यात्रा को आसान और आरामदायक बनाना चाहते हैं तो एक अच्छी क्वालिटी का ट्रॉली बैग घर ले आइए. मजबूत क्वालिटी के ट्रॉली बैग आपके सफर को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है. इसीलिए आज यहां हम आपको उनके कुछ बेहतरीन विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं. ट्रॉली के साथ लगेज बैग का यह बेहद आकर्षक कलेक्शन आपको जरूर पसंद आएगा. इसमें आपको अलग-अलग साइज के बैग मिलेंगे. आकर्षक डिजाइन के इन ट्रॉली बैग की क्वालिटी प्रीमियम तर की है. ढेर सारे कपड़े रखने के लिए ये आपको ज्यादा स्पेस देते हैं. सुरक्षा के लिए इनमें नंबर लॉक सिस्टम भी दिया गया है. ट्रेन या फिर बस में ट्रैवलिंग के दौरान ट्रॉली बैग में से कोई सामान गायब होने का खतरा नहीं रहेगा. अपनी जरूरत के हिसाब से इन ट्रॉली बैग को आप ऑर्डर कर सकते हैं.

ये सभी ट्रैवल बैग ट्रॉली पहियों के साथ आते हैं, जिससे इन्हें मूव करना आसान होता है. लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवलिंग के लिए ये ट्रॉली बैग सूटेबल होते हैं. इन्हें किसी भी उम्र का व्यक्ति आसानी से लेकर यात्रा कर सकता है. यहां हमने लेटेस्ट ट्रेंड को देखते हुए सॉफ्ट और हार्ड साइड दोनों तरह के ट्रॉली बैग को लिस्ट किया है. इन ट्रैवल बैग में आपको अच्छा कंफर्ट और हैंडल ऑप्शन मिलेगा. हफ्तेभर का सामान ऑर्गेनाइज्ड तरीके से रखने के लिए आप ये Large Size Trolley Bag ले सकते हैं. इनकी बॉडी स्क्रैच रिजिस्टेंट है, जिससे इनपर जिद्दी निशान नहीं लगते. लिस्ट में कुछ वाटरप्रूफ डिजाइन के भी ट्रॉली बैग हैं, जो बारिश के मौसम में कैरी करने के लिए सूटेबल ऑप्शन हैं. 

Amazon Sale 2024 में मची Christmas Tree Decoration Items की लूट

Travel Bags For Travel: आपके सफर का सबसे बेहतरीन साथी 

इस विंटर सीजन शिमला, मनाली, चोपता या फिर जयपुर जाने का प्लान है. लेकिन आपके पास एक अच्छा सा ट्रैवलिंग बैग नहीं है, जिसमें आप हफ्तेभर का कपड़ा अच्छे तरीके से रख सकें, तो इस लिस्ट को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां हमने बजट फ्रेंडली दाम में मिल रहे ट्रॉली बैग की जानकारी दी है. ये सफारी, अमेरिकन टूरिस्ट, वी लाइट जैसे बेहतरीन ब्रांड के ट्रैवल बैग हैं, जो लार्ज आर्गेनाइजिंग स्पेस देते हैं. इनमें अलग-अलग कंपार्टमेंट होता है, जिनमें आप अपने शॉक्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, पर्सनल गार्मेंट्स ये सभी चीजें रख सकते हैं. 

1. Safari Pentagon 55cm Small Cabin Trolley Bag 

सफारी का डस्क ग्रीन कलर का यह ट्रॉली बैग दिखने में इतना अट्रैक्टिव लगता है कि अगर आपका ट्रैवल बैग लेने का कोई प्लान न हो, तो भी इस बैग को ले लीजिएगा. यह इस वक्त सस्ते दाम में मिल रहा है. हार्ड केस प्रॉपिलिन मटेरियल से यह बना है. इसमें चार 360 डिग्री मूवेबल व्हील्स हैं. लंबे सफर के लिए आप यह Trolley Travel Bag ले सकते हैं. इसमें आपको ड्युरेबल बिल्ड क्वालिटी मिलती है. लगेज कैटेगरी में यह बेस्ट सेलर ट्रॉली बैग है.

 Safari Pentagon 55cm Small Cabin Trolley Bag 

यहां देखें 

इसे पिछले महीने 1 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. इसमें ब्लैक, डार्क ग्रे, लाइम ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन मौजूद है. फ्लाइट में ट्रैवल करने के दौरान आप यह कॉम्पैक्ट डिजाइन का केबिन लगेज बैग ले सकते हैं. इसपर कंपनी 3 साल की वारण्टी दे रही है. Safari Pentagon 55cm Small Cabin Trolley Bag Price: Rs 1,699

2. Kamiliant by American Toursiter Luggage Bag

अमेरिकन टूरिस्टर के इस लगेज बैग को 4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है. ब्लू कलर का यह बैग आकर्षक पैटर्न डिजाइ में आता है. इसकी साइज 69 सेमी है. लंबे सफर पर ले जाने के लिए यह ट्रॉली बैग सूटेबल है. इस लगेज बैग को बनाने के लिए पॉलिएस्टर केसिंग का इस्तेमाल किया गया है. सामान की सुरक्षा के लिए इसमें नंबर लॉक सिस्टम है. इस Large Size Trolley Bag में आप ग्रे कलर ऑप्शन भी ले सकते हैं. इसकी क्वालिटी अच्छी है और यह सॉफ्ट केस वाला लगेज बैग है.

Kamiliant by American Toursiter Luggage Bag

यहां देखें 

अट्रैक्टिव डिजाइन के इस ट्रैवल बैग में 4 ट्रॉली व्हील मिल रहे हैं, जिससे इसकी मूवमेंट आसान हो जाती है. इस बेहतरीन लगेज बैग पर आपको 3 साल की इंटरनेशनल वारंटी भी मिलती है. इसमें 2 लार्ज साइज फ्रंट पॉकेट है. पानी से इस ट्रैवल बैग को आपको बचाना होगा. Kamiliant by American Toursiter Luggage Bag Price: Rs 3,499

3. MOKOBARA The Cabin Polycarbonate Travel Suitcase 

अगर आपको स्टाइलिश ट्रैवैलिंग बैग कैरी करना पसंद है, तो कॉस्मिक वाइब कलर के इस बेहद अट्रैक्टिव ट्रॉली बैग को आप ले सकते हैं. इसका ओवरऑल लुक इतना आकर्षक है कि देखते ही यह आपको पसंद आ जाएगा. यह Trolley Travel Bag 55 सेमी के साइज में उपलब्ध है. इस बैग को यूजर्स ने काफी पसंद किया है और इसे 4.3 स्टार की टॉप रेटिंग मिली हुई है. यह प्रीमियम क्वालिटी का ट्रैवल बैग है, जिसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है. 

MOKOBARA The Cabin Polycarbonate Travel Suitcase 
यहां देखें    

इस लगेज बैग को बनाने के लिए पॉलीकार्बोनेट मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. इसमें आपको आठ स्पिनर व्हील मिल रहे हैं. इसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए USB चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है. यह लगेज बैग यात्रा के दौरान इस्तेमाल के लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा. MOKOBARA The Cabin Polycarbonate Travel Suitcase Price: Rs 9,499

यह भी पढ़ें: कमाल की डील! Amazon Sale Offers लाया 75% डिस्काउंट पर Packing Bags

4. Verage Tokyo 56 cms Grey Cabin

एक ग्रे कलर का बहुत मजबूत और स्टाइलिश दिखने वाला ट्रैवल बैग है. केबिन डिजाइन के इस ट्रॉली बैग को आप आउटडोर मीटिंग पर लेकर जा सकते हैं.  56 सेमी साइज का यह बैग वजन में बहुत हल्का और मजबूत क्वालिटी का है, इसलिए आप इसमें ज्यादा सामान भी आसानी से ले जा सकते हैं. सुखे कपड़े से यह ट्रॉली बैग आसानी से साफ हो जााता है. इस Travel Bags For Travel में मजबूत क्वालिटी के 4 मूवेबल व्हील्स हैं, जो जल्दी टूटते नहीं हैं.

 Verage Tokyo 56 cms Grey Cabin

यहां देखें 

इस बैग को बनाने में वर्जिन एबीएस मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. सामान की सुरक्षा के लिए आपको एक नंबर लॉक भी दिया जाता है. इस बैग पर आपको 365 दिन की नेशनल वारंटी भी मिलती है. लेदर शैम्पू से इस ट्रॉली बैग को आप आसानी से साफ कर सकते हैं. Verage Tokyo 56 cms Grey Cabin Price: Rs 1,999

5. SAFARI RAY 55 Cms Suitcase For Travel

लगेज बैग कैटेगरी में सफारी के ट्रॉली बैग की अपनी ही एक डिमांड है. यह 2 ट्रॉली बैग का कॉम्बो सेट है. 55 सेमी साइज का यह लगेज बैग पॉलीकार्बोनेट सामग्री से बना है. ईजी मूवमेंट के लिए इसमें 360 डिग्री रोटेशनल वाले व्हील्स दिए गए हैं. यह बैग दिखने में भी बेहद स्टाइलिश है. आसान पोर्टेबिलिटी के लिए इसमें 4 ट्रॉली व्हील्स हैं. पर्सनल यूज के लिए यह Large Size Trolley Bag सबसे अच्छा बैग पैक है. स्यान कलर के इस ट्रैवल बैग से आपका इंप्रेशन भी को पैसेंजर्स पर अच्छा पड़ेगा. 

SAFARI RAY 55 Cms Suitcase For Travel

यहां देखें 

इस बैग का इस्तेमाल आप ऑफिस ट्रिप के लिए भी कर सकते हैं. इसमें आपका सारा सामान सुरक्षित रहेगा. अट्रैक्टिव पैटर्न डिजाइन में आ रहे इस ट्रॉली बैग में ब्लू और मरून कलर ऑप्शन है. इसकी बनावट मजबूत मटेरियल से की गई है. लंबे समय तक इस ट्रॉली बैग को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. SAFARI RAY 55 Cms Suitcase For Travel Price: Rs 5,239

Travel Bags For Travel में अन्य विकल्प यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News