देश – UP Bus Fare: यूपी की बसों में यात्रियों को मिल रहा स्पेशल डिस्काउंट, UPSRTC दे रही किराए में भारी छूट #INA

UP AC Bus Ticket Price: अगर आप भी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों से सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि,  यूपी सरकार सर्दियों के मौसम में एसी बसों के किराए में भारी छूट दे रही है. इस छूट का लाभ यात्री 16 दिसंबर से 28  फरवरी तक उठा सकते हैं. यानी इस ढाई महीने के दौरान यूपी रोडवेट की एसी बसों में यात्रियों को 15 फीसदी तक की छूट मिलेगी. यही नहीं अगर आप यात्रा करने के 15 दिन पहले अपनी टिकट बुक कराते हैं तो आपको 25 फीसदी की छुट मिलेगी.

जल्द जारी किया जाएगा आदेश

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम यात्रियों को राहत देने की कोशिश कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस संबंध में करीब एक हफ्ते में आदेश भी जारी कर दिया जाएगा. दरअसल, सर्दियों के मौसम में कई बार ऐसा होता है कि यात्रियों की संख्या काफी कम हो जाती है. जिसके चलते रोडवेज को काफी नुकसान होता है. इसे देखते हुए विभाग ने एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को छूट देने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: Alert: इतने दिन का राशन घरों में कर लो स्टोर, IMD की चेतावनी, लगने वाला है लॉकडाउन!

जानें कितनी बसों का संचालन करता है यूपी परिवहन निगम

बता दें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम साधाराण बसों में 100 किलोमीटर तक के सफर के लिए 130 रुपये किराया वसूलता है. जबकि वहीं एसी बसों में छूट मिलने के बाद 100 किमी के लिए ये किराया सिर्फ 147 रुपये ही रह जाएगा. यानी कि यात्रियों को एसी बसों में सफर करने के लिए सिर्फ 17 रुपये अधिक चुकाने होंगे. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के पीआरओ अजीत कुमार सिंह के मुताबिक, इस कदम की वजह से एसी बसों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर मिला IED से भरा संदिग्ध बैग

उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के इस फैसला का कितना असर होगा, इस पर भी ध्यान दिया जाएगा. अगर ऐसा करने से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो इस छूट को आगे के लिए जारी रखा जा सकता है. फिलहाल उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कुल 647 एसी का संचालन करता है, इनमें 608 साधारण और बाकी डीलक्स और वॉल्वों बसें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार बनने वाले हैं RCB के कप्तान, लीक हुई फोटो से हुआ क्लीयर

इन रूट पर चलती हैं सबसे ज्यादा एसी बसें

राज्य की राजधानी लखनऊ से दिल्ली, नोएडा, गोरखपुर, बनारस, बरेली, आगरा, मेरठ और प्रयागराज के लिए सबसे ज्यादा एसी बसों का संचालन होता है. बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब सर्दियों के दिनों में परिवहन निगम एसी बसों के किराए में छूट दे रही है. इससे पहले पिछले साल भी यूपी रोडवेज की एसी बसों के किराए में कटौती की गई थी. तब निगम ने एसी बसों में यात्रियों को 10 फीसदी तक की छूट दी थी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science