देश – UP: अब ले लो भईया, 23 लाख में 'राजधानी' में घर, नहीं मिलेगा ऐसा मौका #INA
LDA Flat Scheme: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगर आप घर खरीदने का सपना देखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. अब बेहद कम कीमत में आप अपने सपनों को घर खरीद सकते हैं, लेकिन यह ऑफर कुछ ही समय के लिए है. कहीं आप चूक ना जाए. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से LDA की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर स्पेशल ऑफर लेकर आई है. जहां महज 23 लाख रुपये से लखनऊ में अपना घर खरीद सकते हैं. कम कीमत के साथ ही एलडीए अपने कस्टर को घर की बुकिंग पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है.
23 लाख में बुक करें अपने सपनों का घर
इसके लिए खुद एलडीए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है. इस ऑफर के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर घर दिया जाएगा. कोई भी शख्स एक या एक से ज्यादा फ्लैट भी बुक कर सकता है. इसके तहत 1 BHK, 2BHK और 3 BHK फ्लैट बुक किए जा सकते हैं. ग्राहक लखनऊ के प्राइम लोकेशन पर 23 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का घर खरीद सकते हैं.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आकर्षक छूट के साथ अपने घर का सपना करें साकार
▶️लखनऊ शहर की प्राइम लोकेशन पर 1 BHK, 2BHK एवं 3BHK फ्लैट उपलब्ध
👉फ्लैट रेट – ₹23 लाख से ₹1 करोड़ तक
▶️ ₹22 लाख से ₹50 लाख तक के फ़्लैटों पर ₹1 लाख की छूट
▶️ ₹50… pic.twitter.com/5Kxb4O63x0
— Lucknow Development Authority (@LkoDevAuthority) December 6, 2024
1 लाख से लेकर 2.5 लाख रुपये की छूट-
अगर ग्राहक 22 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक के फ्लैट खरीदता है तो उसे 1 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर ग्राहक 50 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये तक का फ्लैट खरीदता है तो 1.5 लाख रुपये की छूट मिलेगी. वहीं, ग्राहक अगर 75 लाख से अधिक के फ्लैट खरीदता है तो उसे 2.5 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- नजारा देख दहल जाएगा दिल, भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
31 दिसंबर, 2024 तक ऑफर
यह ऑफर 22 अक्टूबर 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक के लिए है. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को प्रॉपर्टी की बुकिंग पर 25 फीसदी और आम जनता को एक बार में पूरा भुगतान करने पर 35 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर आप 45 दिन के अंदर फ्लैट का पूरा भुगतान करते हैं तो 6 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.