देश – UP: बिजनौर में बन रहे तीन नेशनल हाईवे ने बदल दी जिंदगी, 195 गांवों के किसान हुए मालामाल #INA
Bijnor Three NH: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तीन नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य बीते कुछ वर्षों से किया जा रहा है. भले ही अब तक एनएच का निर्माण कार्य चल ही रहा हो, लेकिन इससे 195 गांवों की जिंदगी बदल गई है. नेशनल हाईवे के निर्माण की वजह से किसानों से जमीन खरीदी गई और जमीन के बदले किसानों को मोटी रकम भी दी गई.
बिजनौर में बन रहा तीन नेशनल हाईवे
इस हाईवे ने ना सिर्फ 195 गांवों के किसानों को अमीर बना दिया बल्कि उनकी लाइफ स्टाइल ही बदल कर रख दी. आज इन गांवों में ना सिर्फ किसान बड़े-बड़े घरों में रह रहे हैं बल्कि लग्जरी गाड़ियों में भी घूम रहे हैं. इन तीन नेशनल हाईवे को बनाने के लिए सरकार ने करीब 1454 करोड़ की जमीन किसानों से खरीदी. जिसका किसानों को 1325 करोड़ रुपये मुआवजा भी दिया जा चुका है. सिर्फ 8-10 फीसदी यानी 129 करोड़ रुपये किसानों को देना बचा हुआ है.
195 गांवों के किसान मालामाल
इन तीन नेशनल हाईवे में हरिद्वार से काशीपुर पर बन रहे एनएच 74, पानीपत खटीमा मार्ग नगीना सेक्शन पर बन रहे एनएच 709 और मेरठ से नजीबाबाद पर बन रहे एनएच 119 शामिल है. एनएच 74 पर 710 करोड़ रुपये, एनएच 709 पर 20 करोड़ और एनएच 119 पर 724 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी जा रही है.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 74 हरिद्वार से काशीपुर
एनएच-74 कई बार खबरों में रह चुका है. कभी मुआवजा घोटाले को लेकर तो कभी पुल के निर्माण कार्य के दौरान पुल का एक हिस्सा गिरने को लेकर. हरिद्वार से काशीपुर राजमार्ग का काम लंबे समय से चल रहा है.
यह भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में संभल कर चलाए गाड़ी, ये सड़कें हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 709 पानीपत खटीमा मार्ग नगीना सेक्शन
पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे को अगले साल मार्च तक शुरू किया जा सकता है. पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे को मेरठ पौड़ी मार्ग से जोड़ने के लिए जल्द ही बिजनौर बाईपास को शुरू करने की प्लानिंग बनाई जा रही है. पहले नसीटी के निकट बनाए गए अंडरपास को इस प्रोजेक्ट में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन लोगों के विरोध के बाद इसे भी शामिल किया गया.
इसका काम कुछ जगहों पर भूमि अधिग्रहण को लेकर रुक गया था, लेकिन अब किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है. जिसके बाद फिर से अंडर पास का काम तेजी से चल रहा है. विनायक कॉलेज के आस-पास टोल प्लाजा का निर्माण किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात से लेकर बिजनौर तक पुलों का निर्माण हो चुका है. सभी पुलों पर 15 दिसंबर तक पक्की सड़कें डालने का टारगेट तय किया गया है.त
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 119 मेरठ से नजीबाबाद
एनएच-119 पर मेरठ से नजीबाबाद तक नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. नजीबाबाद-जलालाबाद तक फोरलेन रोड का निर्माण किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत गंगा नदी पर भी एक किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.