देश – AI इंजीनियर की मौत मामले में आया अपडेट, बेंगलुरु पुलिस जांच के लिए पहुंची जौनपुर #INA
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले की चर्चा देशभर में हो रही है.ऐसे में एक नया अपडेट सामने आया है, बेंगलुरु पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंच चुकी है. बेंगलुरु में अतुल के भाई की तरफ से निकिता, उसकी मां, भाई और ताऊ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज होने के बाद कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है.
बता दें कि मौत से पहले अतुल सुभाष ने अंतिम इच्छा के तौर पर लिखा भी था कि उनसे जुड़े केस की सुनवाई लाइव हो ताकि लोगों को केस की सच्चाई पता चले, केस जौनपुर से बेंगलुरु कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए, क्योंकि जज रीता कौशिक वहां केस पर असल डाल सकती हैं, जब तक सताने वालों को सजा नहीं मिल जाती अस्थियों को ना बहाया जाए. यदि अदालत इंसाफ ना दे पाए तो अस्थियों को उसी अदालत के बाहर किसी गटर में बहा दिया जाए. गुनहगारों से समझौता नहीं सजा दी जाए.
बेंगलुरु पुलिस जौनपुर में पूछताछ
पुलिस ने जांच में जुट गई है. बेंगलुरु पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंच चुकी है. चारों आरोपियों से पूछताछ करने वाली है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम सभी आरोपों की जांच कर रहे हैं. इस मामले को हर एंगल से समझा जा रहा है. प्रारंभिक जांच में अतुल और निकिता के बीच वैवाहिक कलह का पता चला है.”
एयरपोर्ट पर बेसुध हो गई थीं अतुल की मां
हाल ही में अपने अतुल सुभाष के माता-पिता और भाई अंतिम संस्कार कर उनकी अस्थि कलश लेकर बुधवार शाम पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. वहां अतुल के माता-पिता ने अपने बेटे के लिए इंसाफ की मांग की. इस बीच उनकी मां बोलते-बोलते अचानक से बेसुध होकर गिर पड़ीं. वह रोते हुए कह रही थीं, ”मेरे बच्चे को बहुत टार्चर किया गया है. मेरे बुढापे का सहारा चला गया”, और फिर बेहोश हो गईं.
इधर, उनके पिता ने कहा, “हमारी न्याय प्रणाली बहुत कमजोर है. हमें न्याय नहीं मिला. मेरा बच्चा सब बयान दे गया है. वो हम लोगों को बहुत ज्यादा नहीं बताता था. उसे लगता था कि हम ये सब सुनकर दुख होगा. उसे खूब टार्चर किया गया है. हम चाहते हैं कि कानून-व्यवस्था सही हो. मेरे बच्चे को इंसाफ मिले.”
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.