देश – Ustad Zakir Hussain Education: मुंबई के इस कॉलेज से पढ़ चुके थे उस्ताद जाकिर हुसैन, जानिए उनका एजुकेशन #INA

Ustad Zakir Hussain Education: भारत और विश्व भर में अपने तबले के जादू से लाखों दिलों को छूने वाले महान तबला वादक जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें हार्ट संबंधी समस्याओं के चलते अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. उनके जाने से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.  

एक संगीत विरासत का आरंभ

जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई (तब बॉम्बे) में हुआ था. वह भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज और प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे थे. जाकिर ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई. उन्होंने बचपन से ही संगीत की बारीकियां सीखनी शुरू कर दी थीं और महज 11 साल की उम्र में अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट किया था.  

शिक्षा और शुरुआती जीवन

जाकिर हुसैन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के महिम स्थित सेंट माइकल्स हाई स्कूल से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. उनके लिए शिक्षा और संगीत का संतुलन बनाए रखना हमेशा से एक चुनौतीपूर्ण लेकिन प्रेरणादायक सफर रहा.  संगीत में जाकिर हुसैन का योगदान अतुलनीय रहा है.

उन्होंने 1973 में अपना पहला एल्बम ‘लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड’ लॉन्च किया, जिसने उन्हें एक इंटरनेशनल पहचान दिलाई. उनकी कला केवल भारत तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने विदेशों में भी भारतीय संगीत का परचम लहराया.  जाकिर हुसैन ने अपने करियर में कुल पांच ग्रैमी पुरस्कार जीते, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में मिले.

जाकिर हुसैन केवल एक तबला वादक नहीं, बल्कि भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रतीक थे. उनका जीवन और उनकी कला हमें सिखाती है कि अपने जुनून को कैसे जीया जाए.

ये भी पढ़ें-क्या सच में लीक हुआ था BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का पेपर? आई इस पर लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें-BPSC की परीक्षा में जिसे लेकर पूछा गया सवाल, एग्जाम सेंटर में खुद दे रही थी परीक्षा

ये भी पढ़ें-REET 2024: कल से शुरू होने वाली है रीट की परीक्षा के लिए आवेदन, इन डॉक्यूमेंट्स को रख लें अपने पास


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News