देश – VIDEO: मैदान पर आपस में ही भिड़ गए नितीश राणा और आयुष बडोनी, अंपायर ने किया शांत #INA

Nitish Rana and Ayush Badoni Fight Video: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में दिल्ली और यूपी की टीमें भी आमने-सामने थीं. इस मुकाबले के दौरान दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी और यूपी के बल्लेबाज नितीश राणा के बीच तीखी बहस देखने को मिली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वारयल हो रही है.

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं था कि जब नितीश राणा की मैदान पर किसी खिलाड़ी के साथ बहस हुई हो. आईपीएल 2023 के दौरान दौरान नितीश और ऋतिक शौकीन के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. 

नितीश और बडोनी के बीच हुई भिड़ंत के वीडियो में देखा जा सकता है कि नितीश दिल्ली के आयुष को गेंद फेंकते हैं, जिस पर वह सिंगल लेने के लिए दौड़ते हैं. जैसे ही बडोनी नॉन स्ट्राइकर एंड पर आते हैं, वैसे ही उनके और नितीश के बीच बहस शुरू हो जाती है. धीरे-धीरे दोनों करीब आने लगते हैं, जिसके बाद फिर अंपायर को बीच में दोनों को शांत करने आना पड़ा.

दिल्ली ने जीता मैच 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 19 रनों से हरा दिया. मुकाबले में यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 193 रन बनाए ते. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे प्रियांस आर्या ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों 44 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा उनके साथ ओपनिंग करने वाले यश यश ढुल ने 34 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन बनाए. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम 20 ओवर में 174 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए प्रियम गर्ग ने 34 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका.

यह भी पढ़ें:  IPL: आईपीएल के इन 3 स्टार खिलाड़ियों ने कभी नहीं जीता ऑरेंज कैप, एक के नाम है 6 हजार से ज्यादा रन

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 3 वजहों से काफी दिलचस्प होने वाला है अगला सीजन, फैंस की नहीं हटेंगी नजरें



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News