देश – Viral Video : काला नाग को देख कुत्ता हुआ हैरान, फिर कर दिया खतरनाक कांड! #INA

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कुत्ता नाग की लंका लगा देता है. सोशल मीडिया पर कुत्ते और सांप का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कोबरा और कुत्ते का आमना-सामना
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता छोटे से गुफे में होता है. इस दौरान एक नाग आता है और कुत्ते के ऊपर अटैक करने की कोशिश करता है. कुत्ता नाग को देख चौकान्ना हो जाता है. इसके बाद कुत्ता आक्रमक रूप से नाग के ऊपर भौंकने लगता है. कुत्ता लगातार भौंकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता तब तक भौंकता है, जब तक नाग वहां से चला नहीं जाता है.
सांप को एहसास होता है कि यहां रहना खतरे से खाली नहीं है. वह अपनी जान बचाने के लिए भागता है. एक पल के लिए ऐसा लगा कि कुत्ता कोबरा का शिकार बन जाएगा, लेकिन कुत्ते ने हिम्मत रखी और उस पर भौंकना जारी रखा.
ये भी पढ़ें- युवक और भालू के बीच जंगल में हुई जंग, वाइल्डलाइफ का सबसे हैरान करने वाला वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को इस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि कुत्ते शेर को भौंककर भगा दे तो ये नाग ही है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुत्ते भी शेर से कम नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि कुत्ते ने अगर हिम्मत हार गई होती तो वो एकदम शिकार हो जाता है क्योंकि वो कोबरा और कोबरा का अटैक खतरनाक होता है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगा, सांप मारा गया.
ये भी पढ़ें- शख्स ने बंदर के साथ किया खेला, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.